GOOGLE PIXEL 8 AND PIXEL 8 PRO FULL DETAIL | SUPERB PREMIUM SMARTPHONE | SPECIFICATION CAMERA, PROCESSOR PRICE & ALL DETAIL

GOOGLE PIXEL 8 AND PIXEL 8 PRO FULL DETAIL :  Google अपने Pixel Mobile series पर पूरा फोकस कर रहा है। गूगल Pixel Series को लगातार अपग्रेड करते हुए उसके नए वर्जन लांच कर रहा है। इसी क्रम में गूगल ने बेहतर कॉम्बिनेशन के साथ Pixel 8 और Pixel 8 Pro को लांच कर दिया है।

GOOGLE PIXEL 8 AND PIXEL 8 PRO FULL DETAIL : भारतीय बाजार में अब त्यौहार की धूम मचनी शुरू होने वाली है और सभी मोबाइल कंपनी इसका फायदा उठाना चाहती है। सभी मोबाइल कम्पनी इसके लिए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच कर रही है। तो फिर Google पीछे कैसे रहता? और गूगल ने अपने पिछले साल लांच किये गये स्मार्टफोन Pixel 7 और Pixel 7 Pro के अपग्रेडेड मॉडल लांच कर दिए है ।

GOOGLE PIXEL 8 & PIXEL 8 PRO FULL DETAIL
GOOGLE PIXEL 8 & PIXEL 8 PRO FULL DETAIL

 

Pixel 8 और Pixel 8 Pro में क्या है नया?

GOOGLE PIXEL 8 AND PIXEL 8 PRO FULL DETAIL : एक साल से Google ने कोई स्मार्टफोन लांच नहीं किया था तो सभी इसका इन्तजार बेसब्री से कर रहे थे। गूगल ने उनको निराश नहीं किया है और अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स में कई अपग्रेड किये है, लेकिन डिजाईन में कोई बदलाव नहीं किया है। मुख्य अपग्रेड में फोन के प्रोसेसर, कैमरा अपग्रेड किये हैं। AI टेक्नोलॉजी पर बेस्ड Pixel 8 सीरीज Android 14 के साथ आएगा और 7 साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट भी मिल सकता है । इसके अलावा Spam Call filter, Next Generation Voice assistant जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

डिस्प्ले :  (DISPLAY GOOGLE PIXEL 8 & PIXEL 8 PRO)

​​Pixel 8 Pro में 6।7-इंच QHD+ 120Hz LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है, जबकि ​​Pixel 8 में 6।2 इंच की LTPO FHD+ डिस्प्ले मिलेगी। दोनों ही फोन में Corning Gorilla Glass मिलेगा ।

Processor, Memory and storage:

दोनों ही स्मार्टफोन Google Tensor G3 प्रोसेसर के साथ आयेंगे। Pixel 8 8 GB LPDDR5X RAM के साथ और 8 pro 12 GB LPDDR5X RAM के साथ लैस होकर मिलेंगे। दोनों में ही 128 GB / 256 GB के वैरिंट्स मिलेंगे।

कैमरा : (CAMERA GOOGLE PIXEL 8 & PIXEL 8 PRO)

GOOGLE PIXEL 8 AND PIXEL 8 PRO FULL DETAIL : गूगल के इस Pixel सीरीज के कैमरा शुरुआत से ही कमाल के है। Pixel 8 और 8 Pro दोनों में प्राइमरी कैमरा के लिए 50 MP Octa PD wide camera मिलेगा ,जो की ƒ/1.68 aperture, Single-zone LDAF सेंसर के साथ Optical+Electronic Image Stabilization के साथ आएगा। दूसरा कैमरा Pixel 8 Pro में 48 MP Quad PD ultrawide कैमरा, ƒ/1.95 aperture के साथ होगा जबकि Pixel 8 में 12 MP ultrawide camera, ƒ/2.2 aperture के साथ होगा। तीसरा कैमरा सिर्फ Pixel 8 Pro में मिलेगा जो की 48 MP Quad PD telephoto camera होगा और जिसमे ƒ/2.8 aperture होगा ।

GOOGLE PIXEL 8 camera
GOOGLE PIXEL 8 camera

Selfie और Video Calling के लिए Front Camera 10.5 MP Dual PD, ƒ/2.2 aperture के साथ आएगा। Pixel 8 में ये सेल्फी कैमरा Fixed Focus के साथ  और 8 Pro में Auto Focus के साथ होगा।

कैमरा में कई features जैसे Best Take, Audio Magic Eraser, Super Res Zoom, Photo Unblur, Motion autofocus  के अलावा सभी रेगुलर फीचर मिलेंगे

बैटरी: (BATTERY GOOGLE PIXEL 8 & PIXEL 8 PRO)

Pixel 8 में 4575 mAh की बैटरी जबकि 8 Pro में 5050mAh की बैटरी दी गई है, दोनों फोन वायर्ड चार्जिंग और वायरलेस चार्सजिंग पोर्ट के साथ आयेंगे और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेंगे। लेकिन, चार्जर रिटेल बॉक्स में शामिल नहीं है।

Pixel 8 Series की कीमत :

GOOGLE PIXEL 8 AND PIXEL 8 PRO FULL DETAIL : जहाँ तक कीमत का सवाल है गूगल ने Google Pixel 8 की कीमत 75,999 रुपये रखी है और Pixel 8 Pro की कीमत 1,06,999 रुपये रखी है। दोनों ही फोन को प्री-बुक किया जा सकता है। इसके अलावा 3000 से 4000 रूपये तक का भी एक्स्ट्रा एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा। जबकि बैंक से 8000 रूपये का डिस्काउंट लिया जा सकेगा ।

Pixel 8 Series Color Option  :

Pixel 8 Pro तीन कलर Hazel, Obsidian और Rose ऑप्शन में लाया गया है। जबकि Pixel 8 Pro दो कलर ऑप्शन- Obsidian और Bay में लाया जायेगा।

अन्य विशेषता :

फोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हो सकते हैं।

GOOGLE PIXEL 8 AND PIXEL 8 PRO स्मार्टफोन में फास्ट वायर्ड 30 W USB Type C और वायरलेस चार्जिंग फीचर हो सकते हैं
दोनों स्मार्टफोन IP68 dust and water resistance के साथ होंगे।

दोनों स्मार्टफोन Fingerprint Unlock, Face Unlock के साथ आयेंगे

ऑडियो के लिए 3 माइक्रोफोन और स्टीरियो स्पीकर के अलावा Spatial Audio मिलेगा ।

तो दोस्तों, गूगल की Pixel सीरीज के ये दोनों स्मार्टफोन Pixel 8 और Pixel 8 Pro, कैमरा और परफॉरमेंस के लिहाज से शानदार होंगे इसमें कोई शक नहीं। बस देखना ये है की भारत के स्मार्टफोन बाजार में नजर जमाये Google को कितनी सफलता मिलती है ये तो Smart Consumer ही दिखायेगा ।

स्मार्टफोन एक्सचेंज कराने से पहले इसे पढना न भूले :

Use Of Old Smartphone in Hindi | पुराने स्मार्टफोन का शानदार उपयोग | पुराने फोन के ऐसे स्मार्ट यूज पढ़ कर भूल जायेंगे एक्सचेंज करना

Social Sharing:

Leave a Comment