Kaala Web Series | ACTION THRILLER से भरपूर “काला ” वेब सीरीज

Kaala Web Series : सितम्बर महीना जबरदस्त मनोरंजन की डोज लेकर आ रहा है। एक से बढ़कर एक सीरीज लांच हो रही है। इन्ही सीरीज में से एक है एक्टर अविनाश तिवारी की “काला” (kaala). अविनाश तिवारी ने 2018 में लैला मजनूं में मुख्य किरदार निभाया था, इस फिल्म को IMDB पर 7.7 की रेटिंग मिली थी। “काला” वेब सीरीज 15 सितम्बर को “Disney Hotstar” पर रिलीज़ होगी, जिसमे भरपूर एक्शन, थ्रिलर देखने को मिलेगा। ट्रेलर से लग रहा है की यह सीरीज फाइनेंसियल क्राइम की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। Bejoy Nambiar द्वारा डायरेक्ट की गई सीरीज का ये पहला सीजन होगा।

KAALA WEB SERIES
KAALA WEB SERIES

स्टार कास्ट : (Kaala Web Series Star Cast)

Kaala Web Series : Star Cast की बात करे तो अविनाश तिवारी मुख्य रोल में होंगे और ताहिर शब्बीर, हितेन तेजवानी, रोहन मेहरा, जितिन गुलाटी आदि कलाकार मुख्य रोल में होंगे, इनके अलावा शक्ति कपूर भी इस सीरीज में दमदार रोल के साथ नजर आएंगे। Actor Taher Shabbir ने हाल फ़िलहाल में शक्ति कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने पर ख़ुशी जाहिर की थी। यानी सीरीज वाकई धमाकेदार होने वाली है।

ट्रेलर: (Kaala Web Series Trailer)

Kaala Web Series : ट्रेलर देखने से वाकई यही लग रहा है की सीरीज एक्शन, थ्रिलर से भरपूर सीरीज पक्का सुपरहिट होने वाली है। विजय नम्बिआर जो की अमिताभ बच्चन, फरहान अख्तर अभिनीत “वज़ीर” के अलावा शैतान’, ‘डेविड’, ‘तैश’ के डायरेक्टर रहे है, उन्होंने ही “काला” (Kaala) का डायरेक्शन किया है।

Kaala Web Series Overview:

Kaala Kaala Web Series को Bejoy Nambiar ने डायरेक्ट किया है, जबकि भूषण कुमार, किशन कुमार और बिजॉय नांबियार ने प्रोड्यूस किया हैं। Kaala Web Series 15 सितंबर 2023 को Disney Hotstar पर रिलीज होगी। इस शो में आपको इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अफसर ऋत्विक का जोश और जुनून दिखेगा, जो रिवर्स हवाला (वाइट से ब्लैक मनी) के फैलते कारोबार के जाल को पूरी तरह से ख़त्म करने में लगे है। टी-सीरीज यह वेब सीरीज Kaala Web Series रिवर्स हवाला के पृष्ठभूमि पर बनी है। ट्रेलर में डायलाग विशेष रूप से दिखाया गया है “दुनिया को अपने कब्जे में करना है तो मुट्ठी कस लो” जिससे दर्शको की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है, ट्रेलर में अँधेरी दुनिया की ताकत कितनी है दिखाया गया है जहां प्रतिशोध, ताकत और पैसे की जीत होती है।

भूषण कुमार ने इस Kaala Web Series के साथ OTT प्लेटफार्म पर अपना डेब्यू किया है। जैसा की म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में अपना वर्चस्व रखने वाले भूषण कुमार OTT पर कितनी सफलता पाएंगे इस सीरीज के ट्रेलर को देख कर कही शक नहीं लग रहा है और निश्चित ही सुपर हिट रहेंगे।

यहाँ देखे Kaala Web series (2023) का ट्रेलर:

Kaala Web Series (2023) Details:

 

Info All Details
Series Name Kaala
Release Date September 15, 2023
Language Hindi
OTT Platform Disney+ Hotstar
Genres Action, Adventure, Thriller
Director Bejoy Nambiar
Writer Bejoy Nambiar
Producers Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Bejoy Nambiar
Cinematography Arvind Singh, Sudhir Palsane
Editor Kathikuloth Praveen
Cast Avinash Tiwary, Rohan Vinod Mehra, Nivetha Pethuraj, Taher Shabbir, Hiten Tejwani
Production Company T-Series
Country India

FAQ OF KAALA WEBS SERIES :

Que. Kaala वेब सीरीज कब रिलीज़ होगी?
Ans. शुक्रवार, 15 सितंबर, 2023

Que. Kaala वेब सीरीज कहा देख सकते है?
Ans. Disney hotstar

Que. Kaala वेब सीरीज के स्टार कास्ट कौन है?
Ans. अविनाश तिवारी, ताहेर शब्बीर, रोहन मेहरा, हितेन तेजवानी

Que. Kaala वेब सीरीज के डायरेक्टर कौन है?
Ans. Bejoy Nambiar

Que. Kaala वेब सीरीज के प्रोड्यूसर कौन है?
Ans. Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Bejoy Nambiar

Leave a Comment