NOKIA G42 5G SPECIFICATION PRICE : Nokia ने भारतीय बाजार में अपना स्मार्टफोन Nokia G42 5G लांच किया है, जिसमे काम दामों में आपको 5G फोन मिल सकेगा। फोन कितना बेहतरीन साबित होगा या Nokia को भारत 5G का कितना बाज़ार मिलेगा, ये तो आने वाले समय में ग्राहक तय करेंगे, पर ये निश्चित है की Nokia या यूँ कह ले HMD ग्लोबल भारतीय बाजार में अपनी वापसी की पुरजोर कोशिश कर रहा है , चाहे जो हो फायदा ग्राहकों को अवश्य मिलेगा। Nokia ने अपने 6 जीबी / 128 जीबी फोन की प्राइस 12599 तय की है। आइये जानते है सब कुछ Viral News Club के इस लेख में :

Display :
NOKIA G42 5G SPECIFICATION PRICE : Nokia G42 5G का स्क्रीन साइज 6.56-इंच है जो की 90 Hz रिफ्रेश रेट की टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन का रिजॉल्यूशन 720×1612 (HD+में) है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। Nokia G42 में Corning® Gorilla® Glass 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा। Nokia G42 5G फोन की पहली सेल 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे एमेजॉन पर शुरू होगी।
Processor , Memory & Storage:
NOKIA G42 5G SPECIFICATION PRICE : प्रोसेसर की बात करे तो Nokia G42 5G का ये फोन ओक्टा कोर Snapdragon® 480+ SoC चिपसेट के साथ आता है। Nokia G42 5G में 6 जीबी रैम और इंटरनल मेमोरी 128 जीबी की दी है। 6 जीबी रैम को 11 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
Camera :
NOKIA G42 5G SPECIFICATION PRICE : Nokia G42 में नोकिआ ने रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल माइक्रो कैमरा और 2 Megapixel का Depth Camera है. सेल्फी के लिए Front Camera 8 मेगापिक्सल दिया गया है। इसमें अन्य कई फीचर जैसे Night mode, Dark Vision, Tripod mode, AI portrait, HDR जैसे रेगुलर फीचर मिलेंगे।
Battery :
NOKIA G42 5G SPECIFICATION PRICE : Nokia G42 में 5000 MaH की QuickFix रिप्लेसेबल बैटरी दी गई है और जो 20W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Connectivity :
Nokia G42 में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11, NFC जैसे स्टैण्डर्ड फीचर दिए गए है। फोन 5G तक सपोर्ट करता है।
Other Specification :
Nokia G42 Android 13 पर चलेगा जिसमे 14, 15 के updates और तीन साल के रेगुलर सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे। फिंगरप्रिंट सेंसर साइड-माउंटेड दिया गया है।
Color Option:
Nokia G42 5G फोन को 3 कलर ऑप्शन के साथ लांच किया गया है: So Pink, So Grey, So Purple .
Price :
फोन की पहली सेल 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे Amazon और Nokia Website पर शुरू होगी। Nokia G42 की कीमत 12599 रुपए है।
Nokia k liye mobile market milna muskil h.