NOVEMBER MONTH HOLIDAYS AND FESTIVALS 2023 | NOVEMBER MONTH FESTIVALS |

NOVEMBER MONTH HOLIDAYS AND FESTIVALS : नवंबर महीने की शुरुआत होने वाली है और दिवाली त्यौहार इसी महीने है. हर महीने की तरह रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने  छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है.  दिवाली त्यौहार और शनिवार व रविवार की हॉलीडेज को मिलाकर करीब 15 दिनों की छुट्टियाँ रहने वाली है यानी बैंक का जरुरी काम समय से निपटा लेना जरुरी होगा और इसके अलावा भी जरुरी काम जिसमे हॉलीडेज से परेशानी बने, पहले ख़त्म कर ले. तो जान लेते है इन छुट्टियों के बारे में:

NOVEMBER MONTH HOLIDAYS AND FESTIVALS 2023
NOVEMBER MONTH HOLIDAYS AND FESTIVALS 2023

 

नवम्बर महीने में आने वाली छुट्टियाँ  : (NOVEMBER MONTH HOLIDAYS AND FESTIVALS )

DATEHOLIDAY REASONHOLIDAY AREA
1 नवंबर 2023 कन्नड़ राज्योत्सव/कुट/करवा चौथ बेंगलुरु, इंफाल और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
5 नवंबर, 2023 रविवार की छुट्टी
10 नवंबर, 2023 गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवालीशिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
11 नवंबर, 2023 दूसरा शनिवार
12 नवंबर, 2023 रविवार
13 नवंबर, 2023 गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवालीअगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जयपुर, कानपुर, लखनऊ में बैंकों में अवकाश रहेगा.
14 नवंबर, 2023 दिवाली (बलि प्रतिपदा)/विक्रम संवत नया साल/ लक्ष्मी पूजा अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, गंगटोक, मुंबई, नागपुर में बैंकों में अवकाश रहेगा.
15 नवंबर, 2023 भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/ निंगाल चक्कूबा/भ्रातृ द्वितीयागंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
19 नवंबर, 2023 रविवार की छुट्टी
20 नवंबर, 2023 छठ के कारणपटना और रांची
23 नवंबर, 2023 सेंग कुत्सनेम/इगास-बग्वालदेहरादून और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
25 नवंबर, 2023 चौथा शनिवार
26 नवंबर, 2023 रविवार
27 नवंबर, 2023 गुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमाअहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, कोच्चि, पणजी, पटना, त्रिवेंद्रम और शिलांग को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
30 नवंबर, 2023 कनकदास जयंती के कारणबेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे.

*पुख्ता जानकारी के लिए रिज़र्व बैंक द्वारा जारी लिस्ट से मिलान अवश्य करे.

नवम्बर महीने में आने वाले व्रत, त्यौहार : (NOVEMBER MONTH HOLIDAYS AND FESTIVALS )

नवम्बर महीने में दिवाली, अहोई अष्टमी जैसे व्रत,  त्यौहार आ रहे है. तो आइये जानते है नवम्बर महिना कौन से व्रत त्यौहार लेकर आ रहा है:

1 नवम्बर 2023, बुधवार : इस दिन महिलाओं का सबसे पड़ा त्यौहार ‘करवा चौथ’ मनाया जायेगा.

5 नवम्बर 2023, रविवार :  ‘अहोई अष्टमी’ का व्रत इस दिन रखा जायेगा.

9 नवम्बर 2023, बृहस्पतिवार : को गोवत्स द्वादशी मनाई जाएगी.

9 नवम्बर 2023, बृहस्पतिवार : इसी दिन ही रमा एकादशी व्रत भी रखा जायेगा.

10 नवम्बर 2023, शुक्रवार : धन तेरस का त्यौहार आज के दिन मनाया जायेगा. इस दिन रात्रि में खरीददारी की जाती है.

11 नवम्बर 2023, शनिवार को रूप चौदस, नरक चतुर्दशी मनाई जाएगी.

11 नवम्बर 2023, शनिवार को मासिक शिवरात्रि व्रत भी होगा, दीपदान भी इसी दिन किया जायेगा.

12 नवम्बर 2023, रविवार के दिन महा लक्ष्मी पूजा की जाएगी. धन के देवी माता महा लक्ष्मी की पूजा की जाएगी.

14 नवम्बर 2023, मंगलवार के दिन गोवर्धन पूजा की जाएगी.

15 नवम्बर 2023, बुधवार भैया दूज मनाया जायेगा. यम द्वितीया और यमुना स्नान भी इसी दिन होगा

17 नवम्बर 2023, शुक्रवार मकर सक्रांति होगी. इस दिन की दान कर्म की महत्ता होती है.

19 नवम्बर 2023, रविवार सूर्य षष्टि/ छठ पूजा का व्रत होगा. बिहार में मुख्य: रूप से मनाया जाता है.

20 नवम्बर 2023, सोमवार गोपाष्टमी का व्रत होगा, गौ माता की पूजा की जाती है.

20 नवम्बर 2023, सोमवार पुष्कर मेला प्रारम्भ होगा. यह पशु मेला पुष्कर (राजस्थान) में आयोजित होता है.

21 नवम्बर 2023, मंगलवार श्री हरी जयंती / आंवला नवमी का व्रत होगा. आंवला की पूजा की जाती है.

23 नवम्बर 2023, बृहस्पतिवार प्रबोधिनी एकादशी व्रत / देव उठनी एकादशी व्रत रखा जायेगा. तुलसी विवाह भी आज के दिन ही होगा. चातुर्मास व्रत की समाप्ति आज होगी.

26 नवम्बर 2023, रविवार बैकुंठ चतुर्दशी आज के दिन होगी.

27  नवम्बर 2023, सोमवार कार्तिक पूर्णिमा मनाई जाएगी.

निष्कर्ष: हर वर्ष की भांति नवम्बर महिना त्यौहार के साथ आ रहा है इसलिए छुट्टियों के भरमार रहने से बैंक के काम सही समय पर निपटा लेने चाहिए.

MUST READ: 

RASHTRIYA EKTA DIWAS 2023 | राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के रूप में क्यों मनाते है ? जाने

KARWA CHOUTH 2023 | करवा चौथ 2023 व्रत, व्रत की असली कथा, करवा चौथ का पूजा मुहूर्त | क्या करे और क्या ना करे ?

Social Sharing:

Leave a Comment