October Bank Holidays List 2023 : अक्टूबर महीना भी सितम्बर महीने की तरह खूब सारी छुट्टियां लेकर आया है, इस बार त्योहारों का मौसम भी है। चूँकि मौसम भी सुहावना है और घुमने लायक है तो फिर हमारे इस लेख में दिए हुए डेस्टिनेशन को छांट कर अपना छुट्टियों का प्लान बनायें और घूमने जरूर जाए। घूमने से दिमाग फ्रेश होता है और परिवार के साथ घूमने से एक अच्छा वक्त बिताया जा सकता है जो यादगार रहता है। इसी क्रम में हम VIRAL NEWS CLUB आज लाये है आपके लिए इस अक्टूबर महीने की छुट्टियों की लिस्ट :
अक्तूबर माह में कितनी छुट्टियां:
अक्टूबर महीने कि शुरुआत ही रविवार की छुट्टी से हो रही है और लगे हाथ 2 अक्टूबर, सोमवार को गाँधी जयंती होने से कुछ लोग जिनकी शनिवार की छुट्टी थी वो घूमने निकल चुके। आगे त्योहारों का सीजन है श्राद्ध पक्ष के बाद नवरात्रि, फिर दुर्गा पूजा और दशहरा का त्यौहार मनाया जायेगा, जिनकी छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए जरुरी बैंक सम्बंधित कार्य में समय से निपटा लिए जाने चाहिए ताकि परेशानी ना हो।
इस महीने बहुत से त्यौहारों की लिस्ट अच्छी खासी है जिससे घूमने लायक छुट्टियों का मौका भी हैं। अक्तूबर महीने में रविवार और फेस्टिवल्स की छुट्टियों को मिलाकर देखें तो करीब 18 दिन बैंक बंद के अवकाश (Holidays in October 2023) रहने वाले हैं।

अक्टूबर 2023 में इन दिनों बैंक रहेंगे बंद –
October Bank Holidays List 2023 :
2 अक्टूबर 2023 -(सोमवार)- गांधी जयंती- पुरे देश में राष्ट्रीय अवकाश
14 अक्टूबर 2023 – (शनिवार)- महालया- कोलकाता, पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेँगे .
18 अक्टूबर 2023 – (बुधवार)- कटि बिहू- असम में बैंक बंद रहेंगे .
21 अक्टूबर 2023 – (शनिवार)- दुर्गा पूजा (महा सप्तमी)- पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, असम, मणिपुर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे .
23 अक्टूबर 2023 – (सोमवार)- दशहरा,विजय दशमी- बिहार, उड़ीसा, त्रिपुरा, कर्नाटक, तनिलनाडु, असम, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, केरल में बैंक बंद हैं.
24 अक्टूबर 2023 – (मंगलवार)- दशहरा/दशहरा (विजयादशमी)/दुर्गा पूजा- आंध्र प्रदेश, मणिपुर के अलावा सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
25 अक्टूबर 2023 – (बुधवार)- दुर्गा पूजा (दसैन)- सिक्किम में बैंक बंद हैं.
26 अक्टूबर 2023 – (गुरुवार)- दुर्गा पूजा (दसैन)/विलय दिवस- सिक्किम, जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद हैं.
27 अक्टूबर 2023 – (शुक्रवार) दुर्गा पूजा (दसैन)- सिक्किम में बैंक हॉलिडे रहेंगे।
28 अक्टूबर 2023 – (शनिवार)- लक्ष्मी पूजा- पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे / चौथा शनिवार
31 अक्टूबर 2023 – (मंगलवार)- सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन (National Unity Day)- गुजरात में बैंक बंद रहेंगे।
बैंक हॉलीडेज की लिस्ट को रिज़र्व बैंक की अधिकारिक लिस्ट के साथ अवश्य मिलन करे !
बैंकों के कार्य समय से निपटाए:
October Bank Holidays List 2023 : बैंक से सम्बंधित कार्यो को इन छुट्टियों के ध्यान में रखते हुए समय से निपटा लेना सही रहेगा हालाँकि आजकल सभी बैंक्स से ऑनलाइन की अच्छी सुविधाये दे रखी है जिनसे ज्यादातर सारे कार्य मोबाइल से ही निपटा सकते है फिर भी जो कार्य कैश, चेक इत्यादि से होने हो उनको समय से निपटा ले।
वीकेंड छुट्टियों कैसे और कहाँ बिताये :
October Bank Holidays List 2023 : बैंक हॉलिडे को देखे तो अक्टूबर की 1,8,15,22और 29 को रविवार दूसरे व चौथे शनिवार के लिए 14, 28 अक्टूबर का अवकाश मिल रहा है यानी बहुत सारी छुट्टियाँ ऐसी है जिसमे 3 दिन का समय मिल रहा है जिसके लिए आप अच्छी जगह अपना वीकेंड एन्जॉय कर सकते है ।

छुट्टियों की पसंदीदा जगह :
दिल्ली के आसपास रहने वाले ऋषिकेश, देहरादून, जयपुर, मनाली इत्यादि जगह जा सकते है।
मुंबई के नजदीक वीकेंड बिताने के लिए महाबलेश्वर, पंचगनी, खंडाला, लोनावाला, इगतपुरी या अंबोली जैसी जगहप पर जा सकते है ।
कोलकाता के नजदीक पुरी, भुवनेश्वर, कुर्सियांग, रावंगला, तेजपुर, शान्तिनिकेतन , रिचेनपोंग जैसी जगहों पर घूम सकते है, वैसे दुर्गापूजा बंगाल में बड़े धूम धाम से मनाई जाती है ।
चेन्नई के नजदीक वीकेंड के लिए महाबलीपुरम, पोंडिचेरी, कोल्ली हिल्स, मैसूर, नैल्लोर, कुर्ग जैसे शानदार जगहों पर समय बिता सकते है ।
जयपुर के नजदीक बहुत सारी जगह है जिनमे से मुख्य रुप से उदयपुर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर है जहाँ रजा महाराजाओ के पुराने किले आपको देखने को मिलेंगे ।
पुणे रहने वाले चाहे तो सिंहगढ़, पवना झील, बेडसे गुफ़ा , लोहागढ़, कुनेगाव, खंडाला, राजमाची बहुत साड़ी जगह है ।
सूरत के नजदीक मुख्य जगह आपको डुमास बिच, उभारत बिच, दांडी, बारडोली जैसी मिलेगी जहाँ आप अपना वीकेंड बिता सकते है ।
तो दोस्तों, तैयार हो जाये इस त्योहारी सीजन में छुट्टियों का मजा लेने के लिए और आज ही प्लानिंग कीजिये की अपना बेहतरीन समय आप कहाँ बिताना पसंद करेंगे। हमारी कोशिश रही है की लेख में ज्यादा से ज्यादा जानकारी आपको दे सके।
Que : Vijaya dashmi kab hai ?
Ans: 24 October 2023
Que : Ekta Diwas (National Unity Day) kab hai ?
Ans: 31 October 2023
Que : Name of Mumbai weekend destination places
Ans: महाबलेश्वर, पंचगनी, खंडाला, लोनावाला, इगतपुरी
Que : Name of Delhi weekend destination places
Ans: ऋषिकेश, देहरादून, जयपुर, मनाली
Que : Name of Kolkata weekend destination places
Ans: पुरी, भुवनेश्वर, कुर्सियांग, रावंगला, तेजपुर, शान्तिनिकेतन
Que : Name of Chennai weekend destination places
Ans: महाबलीपुरम, पोंडिचेरी, कोल्ली हिल्स, मैसूर, नैल्लोर, कुर्ग
Que : Name of Pune weekend destination places
Ans: डुमास बिच, उभारत बिच, दांडी, बारडोली
Que : Name of Surat weekend destination places
Ans: डुमास बिच, उभारत बिच, दांडी, बारडोली
यह भी अवश्य पढ़े :