OnePlus Nord smartphones : त्योहारों के इस सीजन में ग्राहकों को हर प्रोडक्ट पर एक से बढ़कर एक ऑफर मिल रहे है, इसी सिलसिले में मोबाइल पर धमाकेदार ऑफर की बरसात हो रही है. एप्पल, वन प्लस, सिओमी, सैमसंग, ओप्पो हर कोई ग्राहक को अपनी ओर खींचना चाहता है, और यह सिर्फ अच्छे ऑफर्स से ही संभव हो पता है. ग्राहकों के लिए हर रेंज में मोबाइल भरे पड़े है. 30000 की रेंज में OnePlus के दो स्मार्टफोन Nord series में मिलते है OnePlus Nord 3 5G और OnePlus Nord CE3 5G. तो आइये जानते है आज की trending Viral News में इन स्मार्टफोन के बारे में:

OnePlus Nord 3 5G:
OnePlus Nord का पहला स्मार्टफोन OnePlus Nord 3 5G है. इसमें भी दो वैरिएंट 8/128 और 16/256 आते है.
डिस्प्ले:
OnePlus Nord 3 5G फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट 6.74-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1240×2772 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट के करता है, जिसका Screen to body ratio 93.5 प्रतिशत है।
प्रोसेसर:
OnePlus Nord 3 5G फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसर के साथ आता है। ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए फोन में Mali G70MC10 जीपीयू दिया गया है।
कैमरा :
OnePlus Nord 3 5G में 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जबकि सेल्फी और विडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है. मैन कैमरा 50MP Sony IMX890 का दिया गया है जो की OIS (optical image stabilization) के साथ मिलता है, जिसका साथ देने के लिए 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा लेंस मिलते है.
बैटरी:
OnePlus Nord 3 5G में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. चार्जिंग केबल और चार्जर साथ मिलते है.
कनेक्टिविटी:
OnePlus Nord 3 5G में कनेक्टिविटी के लिए सभी रेगुलर फीचर उपलब्ध है जैसे वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी पोर्ट इत्यादि.
ऑपरेटिंग सिस्टम:
OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन फोन एंड्रॉयड 13 आधारित OxygenOS 13.1 पर चलता है। ये स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ आएगा.
कीमत:
OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन की कीमत 8GB 128GB वैरिएंट की 34000 और 16 GB 256 GB Variant की 38000 है, जिस पर करीब 5000 का कूपन और बैंक डिस्काउंट मिल जाता है.
One plus Nord CE3 5G :
हाल ही में One plus कम्पनी ने अपने मोबाइल पर अच्छे ऑफर्स लांच किये है. One plus Nord CE3 5G 8/128 वैरिएंट अमेज़न पर 27000 में उपलब्ध है और उस पर आपको मिल जाता है 2000 का कूपन डिस्काउंट और 2000 का बैंक डिस्काउंट जिससे यह स्मार्टफोन आपको 23000 की कीमत पर मिल जाता है. वही 12/256 वैरिएंट जो की 29000 का है 25000 में मिल जाता है.
अगर यही स्मार्टफोन को OnePlus की वेबसाइट से खरीदते है तो Oneplus Nord की स्मार्टवाच 50% ऑफ पर मिल जाती है. इसके अलावा भी कुछ बेनिफिट मिल जाते है.
One plus Nord CE3 5G की डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन:
प्रोसेसर :
OnePlus Nord CE 3 5G फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर के साथ आता है
Display:
One plus Nord CE3 5G 6.70-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें रिजॉल्यूशन 1080×2412 पिक्सल (FHD+) दिया गया है। फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ इसकी पिक्सल डेंसिटी 394 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) आस्पेक्ट रेशियो हैं, जो की सचमुच बहुत अच्छा है.
Operating System:
One plus Nord CE3 5G फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है. और इसके रेगुलर updates का भी वादा कंपनी से होगा.
Camera:
One plus Nord CE3 5G फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा यानी ट्रिपल कैमरा सेट मिलता है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. प्राइमरी कैमरा Sony IMX890, एपर्चर f /1.8 का दिया गया है. इसके अलावा इसमें ज्यादातर सभी रेगुलर फीचर दिए गये है जैसे टाइम लैप्स, स्टेडी मोड, स्लो मोशन आदि. यानी कैमरा के मामले में ये फोन निश्चित रूप से अच्छा परफॉरमेंस देने वाला है.
Battery:
OnePlus Nord CE 3 5G में 80W SUPERVOOC + 5,000 mAh की बैटरी मिलती है, यह स्मार्टफोन सुपर वूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Color Option :
फोन को ब्लैक डस्क और ब्लू टाइड कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।
इस फोन को स्पेसिफिकेशन से अच्छा बनाया गया है पर लुक की बात करे तो OnePlus भी सैमसंग के जैसे पुराने पसंदीदा लुक को ही फ़ोन में दिए जा रहा है. प्लास्टिक बॉडी से बनी बॉडी को चमकदार शानदार स्टाइलिश लुक दिया गया है.
निष्कर्ष: OnePLus कंपनी ने इन दोनों फोन के साथ अपने OnePlus Nord Buds 2R ईयरबड्स को भी पेश किया है। TWS में 12.4 मिमी एक्स्ट्रा लार्ज ड्राइवर, Dolby Atmos, Dual माइक, एआई क्लियर कॉल जैसे फीचर से लैस किया गया है। OnePLus ने इन बड्स में सबसे बड़े ड्राइवर होने की बात कही है। इन शानदार वनप्लस नॉर्ड बड्स 2आर की कीमत 2,199 रुपये है।
फोन का ऑफिसियल विडियो लांच विडियो यहाँ देख सकते है :
ये भी अवश्य पढ़े :