RASHTRIYA EKTA DIWAS 2023 : राष्ट्रीय एकता दिवस देश में हर साल “भारत के लौह पुरुष” सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। लोहे से भी मजबूत सरदार वल्लभभाई पटेल ने उत्कृष्ट नेतृत्व से भारत के स्वतंत्रता संग्राम और भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने 565 स्वशासित रियासतों को भारत में विलय करा कर, आज के भारत का निर्माण किया। उनका योगदान अतुलनीय है, आइये जानते है VIRAL NEWS CLUB के आज के इस लेख में राष्ट्रीय एकता दिवस के बारे में :

राष्ट्रिय एकता दिवस कब मनाया जाता है? (RASHTRIYA EKTA DIWAS 2023)
राष्ट्रीय एकता दिवस हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। राष्ट्रीय एकता दिवस एकता का प्रतीक है और देश के लोगों को एकजुट होने के लिए प्रेरित करता है. एकता दिवस ‘भारत के लौह पुरुष’ की आजादी के समय भारत देश को एकजुट करने में निभाई गई भूमिका का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है
सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका :
RASHTRIYA EKTA DIWAS 2023 : सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारत का लौह पुरुष कहा जाता है। उन्होंने समस्त विभाजित भारत को एक राष्ट्र के रूप में रह कर एकजुट रहने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण और मुख्य: भूमिका निभाई। ऐसी भूमिका एक सरदार द्वारा की जाती है इसलिए वल्लभभाई पटेल को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व कौशल के लिए ‘सरदार’ की उपाधि दी गई।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की मेहनत का नतीजा था की उस समय स्वशासित 565 रियासतों में से ज्यादातर सभी को भारत की एकता में शामिल करके उन्हें इस बात के लिए अडिग किया की विभाजन के बाद वे भारत देश का हिस्सा बनेंगे. अगर ऐसा नहीं होता तो स्थिति आज कुछ और ही होती. ऐसे समय जब 1 या 2 रियासतों को एकसाथ करना मुश्किल था वल्लभ भाई पटेल ने 565 में से ज्यादातर रियासतों को एकजुट होने के लिए मना लिया.
कब हुई राष्ट्रीय एकता दिवस की शुरुआत :
RASHTRIYA EKTA DIWAS 2023 : की शुरुआत 2014 से की गई. वल्लभ भाई पटेल देश को एक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले व्यक्ति थे, इसलिए उनकी छवि एकजुटता और मजबूती की थी. इसलिए उनकी याद में राष्ट्रीय एकता दिवस की शुरुआत की गई.
2014 में पहला राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया था, तत्कालीन केंद्र सरकार ने आधिकारिक तौर पर बयान दिया की ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ हर साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मनाया जायेगा । अत: हर साल देश में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के साथ-साथ एकता दिवस का भी जश्न मनाया जाता है।
भव्य स्टैच्यू ऑफ यूनिटी :
वर्ष 2018 में सरदार वल्लभभाई पटेल की 143वीं जयंती मनाई गयी थी और इस अवसर पर तत्कालीन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में नर्मदा नदी के पास स्थित भव्य “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” जो की विश्व की सबसे ऊंँची (182 मीटर) मूर्ति है, का उद्घाटन किया।
आइये हम भी प्रतिज्ञा करते है :
“मैं गंभीरता से प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए खुद को समर्पित करता हूं और अपने सभी देशवासियों में इस संदेश को फैलाने के लिए प्रयास भी कड़ी मेहनत से करूँगा. मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से लेता हूं जो सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता और कार्यों से संभव हो सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने का भी गंभीरता से संकल्प लेता हूं।” लौहपुरुष पटेल का प्रसिद्ध नारा, “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” आज भी देशवासियों को प्रेरित करता है।
विशेष बाते (RASHTRIYA EKTA DIWAS 2023 :
- भारत में प्रतिवर्ष 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
- राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और लोगो को एकजुट करने के लिए कई आयोजन होते है.
- ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन होता है और भी कार्यक्रम देश भर में आयोजित होते है.
RASHTRIYA EKTA DIWAS 2023 FAQ :
QUE. राष्ट्रीय एकता दिवस कब मनाया जाता है?
ANS. हर साल 31 अक्टूबर को
QUE. राष्ट्रीय एकता दिवस कब से मनाया जा रहा है ?
ANS. वर्ष 2014 से
QUE. राष्ट्रीय एकता दिवस किसकी याद में है?
ANS. सरदार वल्लभ भाई पटेल
MUST READ:
RIGHT USE OF SOCIAL MEDIA IN BUSINESS | बिज़नेस में सोशल मीडिया का सही उपयोग |