Realme Narzo 60x 5G : spectacular Phone by Realme | जाने सब कुछ कब और कैसे ख़रीदे ?

Realme स्मार्टफोन का ब्रांड Realme Narzo 60x 5G, 6 सितंबर 2023 को लॉन्च हुआ था। फोन के 2 वैरिएंट लांच हुए है- 4 GB और 6 GB, जबकि दोनों ही वैरिएंट में Ineternal Memory 128 जीबी दी गई है। इस फोन के सेल 12 सितम्बर से अमेज़न और Realme की website पर शुरू हुई है। आइये जानते इस फोन की फुल के फुल स्पेसिफ़िकेशन के बारे में :

Realme Narzo 60x 5G
Realme Narzo 60x 5G

Display :

Realme Narzo 60x 5G का स्क्रीन साइज 17.07 cm (6.72-इंच) है जो की 120 Hz रिफ्रेश रेट की टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन का रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल (FHD+में ) है। इस फोन में Screen-Body ratio 91.4% का मिलता है, जबकि 680 nits की ब्राइटनेस, 96% color सटरशन और 16.7M कलर्स स्क्रीन को शानदार बनाते है।

Processor :

रियलमी Narzo 60x 5G फोन Mediatek Dimensity 6100+ 5G चिपसेट के साथ आता है। इस फ़ोन की 2.2 GHz CPU clock स्पीड है।

Camera :

Realme Narzo 60x 5G में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया साथ, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी मिलता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। कैमरा AI पॉवर्ड है। जिसमे realme है की Night Shot शानदार मिलेंगे और उसके अलावा NextGen Street Photography मोड भी शानदार कैमरा फ़िल्टर है।

Battery :

Realme Narzo 60x 5G , 5000 MaH की बैटरी से लोडेड आता है और उसके साथ मिलती है 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, जो की इस फोन को 50%- 29 मिनट में चार्ज करता है।

Connectivity :

Realme Narzo 60x 5G में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी/एएक्स, जीपीएस जैसे स्टैण्डर्ड फीचर दिए गए है। फोन 5G तक सपोर्ट करता है।

Other Specification :

Realme Narzo 60x 5G फोन एंड्रॉ़यड 13 के Realme UI 4.0 स्किन पर ऑपरेट होता है और इसके दोनों वैरिएंट 4 gb और 6 जीबी में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। रियलमी Narzo 60x 5G में ड्यूल सिम मिलती है जो नैनो सिम और नैनो सिम कार्ड्स के साथ आता है।

Color Option:

इस फोन को दो कलर ऑप्शन के साथ लांच किया गया है: Nebula Purple और Stellar Green .

Price :

Realme Narzo 60x 5G की शुरुआती कीमत भारत में 4 जीबी वैरिएंट की 12,999 है और 6 जीबी वैरिएंट की कीमत 14499 है। कम्पनी इस समय 1000 रूपये का वाउचर बेनिफिट भी दे रही है। फोन इस समय realme वेबसाइट और अमेज़न ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।

Leave a Comment