Bank Holidays in September Month | सितम्बर महीने की छुट्टियों की लिस्ट | परेशानी नहीं चाहते तो बैंकिंग कार्य जल्दी ही निपटायें

Bank Holidays in September Month :भारतीय रिजर्व बैंक ने सितम्बर महीने की सभी बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. यह लिस्ट हर महीने की भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी की जाती है। इस सितंबर महीने में अगर रविवार व शनिवार की बैंकिंग छुट्टियों को भी मिलाया जाए तो आधे महीने बैंक बंद ही रहेगी, यानी अगर बैंक सम्बंधित कार्य को समय से पहले ख़त्म कर लिया जाये अन्यथा परेशानी के सामना हो सकता है। क्योकिं चेक इत्यादि से लेनदेन में समय लग जाता है।

Bank Holidays in September Month
Bank Holidays in September Month

रिज़र्व बैंक ने छुट्टियों की लिस्ट जारी की:

Bank Holidays in September Month : हर बार की तरह रिज़र्व बैंक ने सितम्बर महीने की छुट्टियों की लिस्ट को वेबसाइट पर कर दी है। आधिकारिक वेबसाइट (https://rbi.org.in) के मुताबिक इस बार सितंबर 2023 में बैंकों में 16 दिन छुट्टियां रहेंगी. ये छुट्टियाँ में देश के सभी राज्यों के उत्सव, पर्व और आयोजनों को शामिल करके जारी होती है. इन हॉलिडे के साथ-साथ दूसरे-चौथे शनिवार समेत रविवार की छुट्टी को भी जोड़ा जायेगा, तो करीब 16 हॉलिडे होंगे। वैसे हर राज्य के पर्व आयोजन अलग-अलग हैं इसलिए राज्यों के नजरिये से छुट्टियों की संख्या काम ज्यादा हो सकती हैं.

सितम्बर महीने में पर्व और त्यौहार:

Bank Holidays in September Month : जन्माष्टमी पहले सप्ताह में ही 7 सितंबर को मनाई जाएगी, हालाँकि जन्माष्टमी मनाने के लिए 6 और 7 सितम्बर असमंजस है पर इसकी छुट्टी रिज़र्व बैंक ने अलग अलग राज्यों में 6 और 7 सितम्बर में से एक दिन रखी है । फिर 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी और अंतिम सप्ताह में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी जैसे त्योहार हैं. उसके बाद रविवार और शनिवार की भी छुट्टियां शामिल की गईं हैं. इन धार्मिक पर्वो के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को कोई बैंक में कार्य नहीं होगा।

ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाये :

Bank Holidays in September Month : जिन बैंकिंग कस्टमर्स को ऑनलाइन कार्य की आदत है उन्हें शायद परेशानी ना हो, ज्यादतर बैंक ने अपने खाताधारकों को ऑनलाइन ज्यादातर सभी कार्य की सुविधा दे रखी है। और खाताधारक मोबाइल से ही बैंकिंग कार्य बिना परेशानी के पूरा कर सकता है।

आइये देखते है सितम्बर महीने के लिए जारी की गई हॉलिडे लिस्ट :

Bank Holidays in September Month :

Date  Day  Holiday  Celebrated in 
3 सितंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य
6 सितंबर बुधवार जन्माष्टमी भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पटना में बैंक बंद
7 सितंबर गुरुवार जन्माष्टमी ज्यादातर राज्य में बैंक बंद रहेंगे
9 सितंबर दूसरा शनिवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य
10 सितंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य
17 सितंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य
18 सितंबर सोमवार विनायक चतुर्थी बेंगलुरु और तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे
19 सितंबर मंगलवार गणेश चतुर्थी ज्यादातर राज्य में बैंक बंद रहेंगे
20 सितंबर बुधवार गणेश चतुर्थी, नुआखाई कोच्चि और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे
22 सितंबर शुक्रवार नारायण गुरु समाधि दिवस कोच्चि, पणजी और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे
23 सितंबर चौथा शनिवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य
24 सितंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी राज्य
25 सितंबर सोमवार श्रीमंत शंकरदेव की जयंती गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे
25 सितंबर सोमवार रामदेव जयंती/तेजा दशमी राजस्थान
27 सितंबर बुधवार मिलाद-ए-शरीफ जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे
28 सितंबर गुरुवार ईद-ए-मिलाद-उन-नबी ज्यादातर राज्य में बैंक बंद रहेंगे
29 सितंबर शुक्रवार ईद-ए-मिलाद-उन-नबी गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे

*Check the holidays with the government gazette.

*हॉलिडे लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट से अवश्य मिलाएं 

छुट्टियों का मज़ा इस वेब सीरीज के साथ अवश्य ले : KAALA” WEB-SERIES

1 thought on “Bank Holidays in September Month | सितम्बर महीने की छुट्टियों की लिस्ट | परेशानी नहीं चाहते तो बैंकिंग कार्य जल्दी ही निपटायें”

Leave a Comment