Bank Holidays in September Month | सितम्बर महीने की छुट्टियों की लिस्ट | परेशानी नहीं चाहते तो बैंकिंग कार्य जल्दी ही निपटायें

Bank Holidays in September Month :भारतीय रिजर्व बैंक ने सितम्बर महीने की सभी बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. यह लिस्ट हर महीने की भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी की जाती है। इस सितंबर महीने में अगर रविवार व शनिवार की बैंकिंग छुट्टियों को भी मिलाया जाए तो आधे महीने बैंक बंद ही रहेगी, यानी अगर बैंक सम्बंधित कार्य को समय से पहले ख़त्म कर लिया जाये अन्यथा परेशानी के सामना हो सकता है। क्योकिं चेक इत्यादि से लेनदेन में समय लग जाता है। अमूमन चेक क्लियर होने पे 2 दिन का समय सामान्य तौर पर लग जाता है .

Bank Holidays in September Month
Bank Holidays in September Month

रिज़र्व बैंक ने छुट्टियों की लिस्ट जारी की:

Bank Holidays in September Month : हर बार की तरह रिज़र्व बैंक ने सितम्बर महीने की छुट्टियों की लिस्ट को वेबसाइट पर कर दी है। आधिकारिक वेबसाइट (https://rbi.org.in) के मुताबिक इस बार सितंबर 2023 में बैंकों में 16 दिन छुट्टियां रहेंगी. ये छुट्टियाँ में देश के सभी राज्यों के उत्सव, पर्व और आयोजनों को शामिल करके जारी होती है. इन हॉलिडे के साथ-साथ दूसरे-चौथे शनिवार समेत रविवार की छुट्टी को भी जोड़ा जायेगा, तो करीब 16 हॉलिडे होंगे। वैसे हर राज्य के पर्व आयोजन अलग-अलग हैं इसलिए राज्यों के नजरिये से छुट्टियों की संख्या काम ज्यादा हो सकती हैं.

Bank Holidays in September Month calender
Bank Holidays in September Month calender

सितम्बर महीने में पर्व और त्यौहार:

Bank Holidays in September Month : जन्माष्टमी पहले सप्ताह में ही 7 सितंबर को मनाई जाएगी, हालाँकि जन्माष्टमी मनाने के लिए 6 और 7 सितम्बर असमंजस है पर इसकी छुट्टी रिज़र्व बैंक ने अलग अलग राज्यों में 6 और 7 सितम्बर में से एक दिन रखी है। फिर 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी और अंतिम सप्ताह में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी जैसे त्योहार हैं. उसके बाद रविवार और शनिवार की भी छुट्टियां शामिल की गईं हैं. इन धार्मिक पर्वो के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को कोई बैंक में कार्य नहीं होगा। यानी अपने जरुरी कार्य सही तरीके से समय से निपटा लिए जाने चाहिए.

Bank Holidays in September Month
Bank Holidays in September Month

ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाये :

Bank Holidays in September Month : जिन बैंकिंग कस्टमर्स को ऑनलाइन कार्य की आदत है उन्हें शायद परेशानी ना हो, ज्यादतर बैंक ने अपने खाताधारकों को ऑनलाइन ज्यादातर सभी कार्य की सुविधा दे रखी है। और खाताधारक मोबाइल से ही बैंकिंग कार्य बिना परेशानी के पूरा कर सकता है। आजकल UPI  सिस्टम के द्वारा आसानी से पेमेंट किया जा सकता है. वही अगर पेमेंट लेने की आवश्यकता हो तो भी यह सुविधा बड़ी आसानी से काम सकती है.

इसके अलावा ज्यादातर बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, UCO BANK  इत्यादि ने अपने ऑनलाइन एंड्राइड एप्प लांच किये हुए है, जिसकी सुविधा उठाकर ऑनलाइन पैसा लिया और दिया जा सकता है. ये एंड्राइड एप्प गूगल से डाउनलोड किये जा सकते है.

आइये देखते है सितम्बर महीने के लिए जारी की गई हॉलिडे लिस्ट :

Bank Holidays in September Month :

Date Day Holiday Celebrated in 
3 सितंबररविवारसाप्ताहिक अवकाशसभी राज्य
6 सितंबरबुधवारजन्माष्टमीभुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पटना में बैंक बंद
7 सितंबरगुरुवारजन्माष्टमीज्यादातर राज्य में बैंक बंद रहेंगे
9 सितंबरदूसरा शनिवारसाप्ताहिक अवकाशसभी राज्य
10 सितंबररविवारसाप्ताहिक अवकाशसभी राज्य
17 सितंबररविवारसाप्ताहिक अवकाशसभी राज्य
18 सितंबरसोमवारविनायक चतुर्थीबेंगलुरु और तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे
19 सितंबरमंगलवारगणेश चतुर्थीज्यादातर राज्य में बैंक बंद रहेंगे
20 सितंबरबुधवारगणेश चतुर्थी, नुआखाईकोच्चि और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे
22 सितंबरशुक्रवारनारायण गुरु समाधि दिवसकोच्चि, पणजी और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे
23 सितंबरचौथा शनिवारसाप्ताहिक अवकाशसभी राज्य
24 सितंबररविवारसाप्ताहिक अवकाशसभी राज्य
25 सितंबरसोमवारश्रीमंत शंकरदेव की जयंतीगुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे
25 सितंबरसोमवाररामदेव जयंती/तेजा दशमीराजस्थान
27 सितंबरबुधवारमिलाद-ए-शरीफजम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे
28 सितंबरगुरुवारईद-ए-मिलाद-उन-नबीज्यादातर राज्य में बैंक बंद रहेंगे
29 सितंबरशुक्रवारईद-ए-मिलाद-उन-नबीगंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे

*Check the holidays with the government gazette.

*हॉलिडे लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट से अवश्य मिलाएं 

Que: गणेश चतुर्थी कब है ?

Ans.:  गणेश चतुर्थी 19 सितम्बर को है.  

Que: कृष्ण जन्माष्टमी कब है ?

Ans.:  कृष्ण जन्माष्टमी 7 सितम्बर को है.  

Que: ईद ए मिलाद उन नबी कब है ?

Ans.:  ईद ए मिलाद उन नबी  28 सितम्बर को है 

Que: नारायण गुरु समाधि दिवस कब है ?

Ans.:  नारायण गुरु समाधि दिवस 22 सितम्बर को है.

निष्कर्ष: इस प्रकार हमने देखा की सितम्बर महिना सप्ताहांत छुट्टियों के साथ आ रहा है तो सही प्लानिंग से इन छुटियो का मजा उठाया जा सकता है. 

छुट्टियों का मज़ा इस वेब सीरीज के साथ अवश्य ले : KAALA” WEB-SERIES

Social Sharing:

1 thought on “Bank Holidays in September Month | सितम्बर महीने की छुट्टियों की लिस्ट | परेशानी नहीं चाहते तो बैंकिंग कार्य जल्दी ही निपटायें”

Leave a Comment