Amazing MI REDMI NOTE 13 AND 13 PRO ALL DETAILS | MI REDMI NOTE 13 AND 13 PRO के लिए क्या आप तैयार है? जल्दी ही होंगे भारत में लांच !! जाने सब कुछ !

REDMI NOTE 13 AND 13 PRO ALL DETAILS : भारत में काफी इन्तेजार किया जा रहे स्मार्टफोन Redmi Note 13 Pro और  Redmi Note 13 Pro Plus फिलहाल अभी कुछ महीने पहले ही लॉन्च हुए थे और  अभी इनकी सेल सिर्फ चाइना में हो रही है. इसलिए जल्दी ही भारत में आने वाले MI के इन दोनों  स्मार्टफोन का डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन भी जान लेते है की ऐसा इस फोन में क्या है की लोग रेडमी नोट 13 प्रो और रेडमी नोट 13 प्रो प्लस के भारत में लांच होने का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं.  MI के इन दोनों स्मार्टफोन का ग्लोबल मॉडल सामने आया है जिसे चीन के बाहर अन्य देशों में लॉन्च किया जा सकता है। तो आइये जानते है Viral News Club के आज के इस लेख में REDMI NOTE 13 AND 13 PRO ALL DETAILS :

Redmi Note 13 Pro Plus
Redmi Note 13 Pro & Redmi Note 13 Pro Plus

 

REDMI NOTE 13 AND 13 PRO ALL DETAILS:

REDMI NOTE 13 Pro Detail :

Redmi Note 13 Pro स्मार्टफोन अभी कुछ महीने पहले सितंबर 2023 में चीन में लॉन्च हुआ था. MI का Redmi Note 13 Pro अब भारत में जल्द ही लांच किया जाने वाला है. आइये जानते है चाइना मॉडल की मुख्य: संभावित डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन के बारे में जो की भारत में लांच हो सकती है:

Display: 6.67″ 1.5K 120Hz AMOLED

Processor: Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2

Memory & Storage: 16GB RAM + 512GB Storage

Camera: Primary 200MP, with 16MP Selfie Camera

Battery: 5100mAh, 67W

Redmi Note 13 Pro Plus
Redmi Note 13 Pro Plus (REDMI NOTE 13 AND 13 PRO ALL DETAILS )

Redmi Note 13 Pro Specification:

Display: Redmi Note 13 Pro स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.67” के साथ Full HD+ और 1.5K (2712 x 1220) high Gloss Eye Protection   Resolution के साथ मिलेगी और यह पंच-होल स्टाइल स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 12 Bit Color Display सपोर्ट करेगी।

प्रोसेसिंग : Redmi Note 13 Pro स्मार्टफोन Qualcom Snapdragon 7S Second Generation Eight core Processor दिया गया है, जिसकी highest Frequency 2.4GHz होगी. ये स्मार्टफोन Android 13 के साथ लॉन्च हुआ था जो MIUI 14 के साथ मिलकर काम करता है।

MediaTek Dimensity 7200
MediaTek Dimensity 7200 (REDMI NOTE 13 AND 13 PRO ALL DETAILS)

मैमोरी  और स्टोरेज : Redmi Note 13 Pro के तीन वरिंट्स आते है और ये 8 GB रैम, 12 GB रैम और 16 GB रैम मॉडल्स में आते है और इनमे इंटरनल स्टोरेज 128GB, 256GB और 512GB तक की दी गई है।

प्राइमरी कैमरा : MI ने इस स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा के लिए Ultra Clear 200MP Samsung HP3 1.25” सेंसर दिया है। जिसके सपोर्ट में Ultra Wide 8MP lens और मैक्रो फोटोग्राफी के लिए 2MP सेंसर दिया है. कैमरा की अन्य खासियतों में 2.24μm fused pixels, OIS optical image stabilization, 7P lens, f/1.65 large aperture, ALD anti-glare professional coating मिलेगी.

सेल्फी कैमरा : Front Camera जो की सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए होगा Redmi Note 13 Pro स्मार्टफोन में 16 MP का दिया गया है. Selfie camera  की अन्य खासियतो में Soft light ring, AI beauty, AI watermark, Timed continuous shooting, Night scene mode, Dynamic photo जैसी खासियतें लेस होगी.

बैटरी : Redmi Note 13 Pro स्मार्टफोन में 5100MaH की बैटरी दी गई है जो 67वॉट Fast Charging सपोर्ट करेगी.

REDMI NOTE 13 AND 13 PRO ALL DETAILS
REDMI NOTE 13 AND 13 PRO ALL DETAILS

अन्य फीचर्स : इस स्मार्टफोन की कुछ अन्य स्पेसिफिकेशन : (REDMI NOTE 13 AND 13 PRO ALL DETAILS)

  • फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी सिक्योरिटी के लिए मौजूद है।
  • Dolby Vision, IR Blaster, 5एमएम हेडफोन का जैक,
  • Wifi 6 और Bluetoooth 3, NFC
  • पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग दी गई है।
  • Dark Light Unlock सिस्टम, हार्ट रेट डिटेक्शन
  • Sensor : Infrared remote control, Ultrasonic distance sensor, Ambient light sensor, Acceleration sensor, Electronic compass, Gyroscope

 

Redmi Note 13 Pro Detailed Specification:

Redmi Note 13 Pro Plus स्मार्टफोन अभी कुछ महीने पहले में चीन में लॉन्च हुआ था. MI का Redmi Note 13 Pro Plus अपग्अरेडेड वैरिएंट है जो की भारत में जल्द ही लांच किया जाने वाला है. अमूमन माना जा रहा है की जनवरी में लांच कर दिया जायेगा.  तब तक आइये जानते है चाइना मॉडल की मुख्य: संभावित डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन के बारे में जो की भारत में लांच हो सकती है:

REDMI NOTE 13 AND 13 PRO ALL DETAILS
REDMI NOTE 13 AND 13 PRO ALL DETAILS

Display: Redmi Note 13 Pro Plus स्मार्टफोन की डिस्प्ले भी pro मॉडल की तरह 6.67” के साथ Full HD+ और 1.5K (2712 x 1220) high Gloss Eye Protection   Resolution के साथ मिलेगी और यह पंच-होल स्टाइल स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 12 Bit Color Display सपोर्ट करेगी।

प्रोसेसिंग : Redmi Note 13 Pro Plus स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7200 Ultra SoC Processor (4nm process) दिया गया है, जिसकी highest Frequency 2.8GHz होगी. ये स्मार्टफोन भी Android 13 के साथ लॉन्च हुआ था जो MIUI 14 के साथ मिलकर काम करता है।

REDMI NOTE 13 AND 13 PRO ALL DETAILS
REDMI NOTE 13 AND 13 PRO ALL DETAILS OF PROCESSOR

मैमोरी  और स्टोरेज : Redmi Note 13 Pro Plus के तीन वरिंट्स आते है और ये स्मार्टफोन 12 GB रैम और 16 GB RAM  मॉडल्स में आएगा और इनमे इंटरनल स्टोरेज 256GB और 512GB वैरिएंट दिए गये है।

प्राइमरी कैमरा : MI ने इस स्मार्टफोन Redmi Note 13 Pro Plus में प्राइमरी कैमरा के लिए Ultra Clear 200MP Samsung HP3 1.25” सेंसर दिया है। जिसके सपोर्ट में Ultra Wide 8MP lens और मैक्रो फोटोग्राफी के लिए 2MP सेंसर दिया है. कैमरा की अन्य खासियतों में 2.24μm fused pixels, OIS optical image stabilization, Smart -ISO Pro, 7P lens, f/1.65 large aperture, SuperQPD autofocus, ALD anti-glare professional coating मिलेगी.

सेल्फी कैमरा : Redmi Note 13 Pro वेरिंट्स की तरह Front Camera में 16 MP का sensor दिया गया है.  Selfi कैमरा की अन्य खासियतो में इस स्मार्टफोन में भी Soft light ring,AI beauty,AI watermark,Timed continuous shooting,Night scene mode, Dynamic photo जैसी खासियतें लेस होगी.

बैटरी : Redmi Note 13 ProPlus स्मार्टफोन में 5000MaH की बैटरी दी गई है जो 120W Fast Charging सपोर्ट करेगी. और ये पैकिंग के साथ दिए जायेंगे.

REDMI NOTE 13 AND 13 PRO ALL DETAILS
REDMI NOTE 13 AND 13 PRO ALL DETAILS battery

निष्कर्ष : MI द्वारा REDMI NOTE 13 के इन दोनों वैरिएंट काफी शानदार लग रहे है और लग रहा है की ये मार्किट में अच्छा रेस्पोंस लेंगे. जहाँ रक् प्राइस रेंज का सवाल है ये अमूमन मिड प्राइस रेंज के फोन होंगे.

Social Sharing:

Leave a Comment