JIO AIR FIBRE 5G PRICE PLANS | जिओ एयर फाइबर तैयार हो जाए ट्रू 5G के लिए, जानिये लांच डेट,प्लान्स, प्राइस

Jio Air Fibre 5g : Reliance Jio ने भारत में इंटरनेट के मायने बिलकुल बदल कर रख दिए है और अभी भी वह रुकने का नाम नहीं ले रहा है, इसी कड़ी में मुकेश अम्बानी, अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी ने Jio Air Fiber की अगली योजनाओं के बारे में बताया। जियो एयर फाइबर बिना तार के फाइबर जैसी स्पीड देगा और वह भी एक प्लग एंड प्ले डिवाइस के द्वारा। इस प्लग एंड प्ले यानी डिवाइस को इलेक्ट्रिक से कनेक्ट करके स्टार्ट करना है और बस इसके वाई फाई स्पॉट से आप शानदार ट्रू 5G स्पीड जो की 1 Gbps तक की होगी का मजा ले सकते है। इस डिवाइस से करीबन 1000 स्क्वायर फ़ीट एरिया डिवाइस के द्वारा कवर होगा। आइये जानते है Viral News Club के इस लेख में इस जिओ एयर फाइबर डिवाइस के बारे में सब कुछ:

jio air fibre 5g
jio air fibre 5g

Jio Air Fibre 5g मुख्य बाते :

  • इंटरनेट के लिए आपको जिओ एयर फाइबर के हॉट स्पॉट से कनेक्ट करना होगा
  • Jio Air Fiber 5G  सेल के लिए गणेश चतुर्थी यानी 19 सितंबर के दिन से उपलब्ध होगा
  • Jio Air Fibre 5G का इसे 20 करोड़ यूजर तक पहुँचाने का लक्ष्य है।
  • जिओ का लक्ष्य रोजाना 1.5 लाख कनेक्शन लगाने का है।
  • कंपनी जिओ एयर फाइबर 5G को पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसको टेस्ट कर रही है। 

क्या है Jio Air Fibre 5g :

Jio Air Fibre 5g device
Jio Air Fibre 5g device

: Jio Airfiber डिवाइस असल में एक प्लग एंड प्ले डिवाइस है जो उपयोगकर्ताओं को सुपर-हाई स्पीड के साथ वायरलेस इंटरनेट हॉट स्पॉट के जरिये देता है। Jio Airfiber को सिर्फ डिवाइस को इलेक्ट्रिसिटी से इसे चालू करना होगा। चालू करते ही डिवाइस एक हॉट स्पॉट देगा जिससे आप अपनी डिवाइस जोड़ कर True 5G का आनंद ले सकेंगे। इस डिवाइस में आपको घर में किसी केबल लगाने की आवश्यकता नहीं होगी।

कहाँ कर सकेंगे उपयोग :

Jio Air Fibre 5g : जैसे की इस डिवाइस के लिए किसी फाइबर केबल की आवश्यकता नहीं होगी, आप इसका उपयोग जहाँ 5G नेटवर्क उपलब्ध होगा वह कर सकते है। कई क्षेत्र में फाइबर केबल लाइन नहीं लग पाने से ग्राहकों को तेज इंटरनेट के लिए केबल लगने का इंतजार करना पड़ता है, पर इसके लिए आपको इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दूर दराज के क्षेत्रो में इंटरनेट आसानी से उपलब्ध होगा।

Jio Air Fibre 5g कब होगा उपलब्ध :

जैसा की मुकेश अम्बानी ने रिलायंस की 46 AGM में बताया, जिओ एयर फाइबर 19 सितम्बर 2023 से यानी गणेश चतुर्थी से उपलब्ध होगा। माना जा रहा है की 19 सितम्बर से डिवाइस जिओ वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन पोर्टल्स पर उपलब्ध हो जाएगी। जहाँ तक सम्भावना है जिओ एयर फाइबर कई वैरिएंट्स में लांच होगा

Jio Air Fibre 5g के प्लान्स क्या होंगे ?

अभी एयर फाइबर में एयरटेल ने ये सेवा पहले से दे रखी है और निश्चित तौर पर जैसा की जिओ की विशेषता है, उसके प्लान्स हमेशा उसके प्रतिस्पर्धियों से कम होते है और संभावना है की प्लान प्रति महीने 450 प्लस टैक्स से शुरू किये जाए। अभी एयरटेल एक्सट्रीम के प्लान 499 प्लस टैक्स के साथ शुरू होते है पर उसमे स्पीड काफी कम होती है।

Jio Air Fibre 5g की विशेषताएँ क्या होगी :

  • इसमें तारो का झंझट समाप्त हो जायेगा, बिना केबल के ट्रू 5G की स्पीड मिलेगी।
  • डिवाइस से कनेक्ट करना बेहद आसान होगा
  • डिवाइस को आप अपने फोन में एप्प के द्वारा बड़ी आसानी से मैनेज कर सकेंगे।
  • फोन में दी गई एप्प के द्वारा आप चुनी हुई वेबसाइट ब्लॉक भी कर पाएंगे।
  • इस डिवाइस से करीबन 1000 स्क्वायर फ़ीट एरिया डिवाइस के द्वारा कवर होगा।
  • वाई फाई 6 टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा।

 

Jio Air Fibre 5g खरीदने के लिए क्या करना होगा :

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट www.jio.com पर जाए और फिर चेक करे की आपके क्षेत्र में Jio Air Fibre 5g की सेवाए उपलब्ध है की नहीं अगर हाँ तो फिर आप वैरिएंट तथा प्लान को पसंद करे.
  • वेबसाइट पर आप Jio Air Fibre 5g कनेक्शन के लिए साइन अप करें, जिसमे आपको कनेक्शन लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।
  • उसके बाद आप पसंद की हुई डिवाइस और पसंदीदा प्लान को सेलेक्ट करके बुक करे।
  • Jio Air Fibre 5g के इंस्टालेशन के लिए कर्मचारी आपके पास आपकी सुविधा अनुसार आएंगे और इंस्टालेशन करेंगे। जिओ की सेवाएँ बेहतरीन है।

 

ये भी अवश्य पढ़े :

गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त पूजा कैसे करे पूजा मन्त्र

Realme Narzo 60x 5G : spectacular Phone by Realme

 

 

Social Sharing:

Leave a Comment