Best Mobile Under 10000 : Smartphone कौन सा ख़रीदे और पैसे वसूल मोबाइल कौन सा है ? ये प्रश्न मोबाइल खरीदने वाले के दिमाग में जब तक मोबाइल खरीद ना लिया जाए तब तक घूमता रहता है ? मोबाइल खरीदते समय Screen size, Display, Camera, Processor, Connectivity के साथ Price को ध्यान में रख ही मोबाइल ख़रीदा जाता है। आज के दौर में Internet सस्ता होने के बाद स्मार्ट फोन का चलन काफी बढ़ गया है, User की Basic Phone से दुरी बन गई है। बने भी क्यों नहीं आखिर 10000 से कम में अच्छे अच्छे कैमरा से लेस स्मार्टफोन जो आने लगे है (Best Mobile Under 10000) और 4g कनेक्टिविटी भी सस्ती है। एक बात, अब वैसे 5g का दौर चल पड़ा है, लेकिन प्राइस को देखते हुए हम 4g Mobiles को भी लिस्ट में ले रहे है. वैसे तो 10000 से कम कीमत में बाजार में ढेर सारे स्मार्टफोन भरे पड़े है हम इनमें से कुछ चुनिंदा फोन Best Mobile Under 10000 बता रहे है। अपनी जरुरत के मुताबिक आप इनमे से समझ कर छांटे, आइये जानते है 5 बेहतर स्मार्टफोन के बारे में जो 10000 से काम की रेंज में उपलब्ध है:
Samsung Galaxy F04 :
डिस्प्ले : Samsung ने इस 4g फोन Galaxy F04 में 6.5 इंच की HD+ LCD Display दी है जो 1600 × 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 60 Hertz refresh रेट देती है. फोन Android 12 पर आधारित Samsung के अपने वन यूआई 4.1 पर काम करता है. सैमसंग Galaxy F04 का डायमेंशन 75.90 x 164.20 x 9.10mm और वजन 188.00 ग्राम है।
प्रोसेसर, रैम व मेमोरी: सैमसंग ने इस फोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट के साथ Graphics के लिए IMG PowerVR GE8320 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन में 4 जीबी रैम है जिसे 8 जीबी तक इंटरनल फीचर से बढ़ाया जा सकता है. फोन में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है, Internal Storage 64 GB जिसे मेमोरी कार्ड से बढ़ सकते है।
कैमरा : इस फोन में 13+2 का Camera Dual Setup दिया गया है, 13 MP प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का Depth Camera, वही सेल्फी के लिए 5 MP का फ्रंट कैमरा है.
बैटरी : सैमसंग ने इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी है जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
अन्य: सैमसंग Galaxy F04 फेस अनलॉक भी है।
प्राइस रेंज : 8499 रूपये ऑनलाइन

Redmi 12:
प्रोसेसर : Redmi 12 मोबाइल MediaTek Helio G88 Octa Core प्रोसेसर के साथ आता है वही 4GB Ram और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोन में SD Card के द्वारा 1TB तक की एक्सटर्नल मेमोरी पा सकते है। यह एंड्रॉइड 13 और MIUI 14 के साथ तैयार मिलता है।
डिस्प्ले: Diplay की अगर बात करे 6.79-इंच FHD स्क्रीन मिलेगी और 2460 x 1080 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन पेश मिलेगा ।
कैमरा: 50+8+2 MP ट्रिपल कैमरा मिलेगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का रियर कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ, अल्ट्रा-वाइड कैमरा 8MP का f/2.2 अपर्चर के साथ, 2MP का मैक्रो कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है।
बैटरी : इस स्मार्टफोन के साथ 5000 mAh की बैटरी और 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट का चार्जर मिलेगा
अन्य जानकारी : फोन हाइब्रिड डुअल सिम के साथ आता है यानी आप मेमोरी कार्ड के साथ दो सिम कार्ड काम ले सकते हैं। ऑडियो कनेक्टिविटी के लिए 3.5 मिमी का ऑडियो जैक रखा गया है।
प्राइस रेंज : 8999 रूपये ऑनलाइन (4 gb वैरिएंट )

Infinix Hot 30i :
प्रोसेसर : Infinix ने इस स्मार्टफोन Infinix Hot 30i की Diplay 16.76 cm (6.6 inch) HD+ Display रखी है और इस फोन को ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G37 12nm प्रोसेसर से लेस किया है। वही ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में IMG PowerVR GE8320 GPU दिया है। फोन स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन का वज़न 191 ग्राम है और डाइमेंशन 164×75.75×8.4mm है। इंफीनिक्स में XOS 12 UI का इस्तेमाल किया गया है।
रैम व मेमोरी : इसमें आपको मिलेगी 8 GB RAM और 128 GB इंटरनल मेमोरी जिसे आप 1 TB तक मेमोरी कार्ड से बढ़ा सकते है। 8 GB RAM को भी आप इंटरनल फीचर से 16 GB तक बढ़ा सकते है
कैमरा: Infinix Hot 30i में ड्यूल कैमरा सेटअप है जिसमे आपको प्राइमरी रियर कैमरा मिलेगा अपर्चर एफ/1.6 के साथ 13 मेगापिक्सल के साथ और एक AI सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी : ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी दी गई है। कार्ड स्लॉट में 2 4g सिम के साथ मेमोरी कार्ड काम ले सकते है।
बैटरी : इस मोबाइल में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
अन्य : इस हैंडसेट Infinix Hot 30i में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
प्राइस रेंज : 8199 रूपये ऑनलाइन

Lava Yuva 2 Pro :
प्रोसेसर : लावा का ये 4 G स्मार्टफोन Lava Yuva 2 Pro 2.3 Ghz Octa Core MTK Helio G37 प्रोसेसर के साथ लेस होकर आता है।
डिस्प्ले : 16.51 cm (6.5 inch) HD+ IPS Display के साथ आपको WATERDROP NOTCH डिज़ाइन मिलेगी
मेमोरी : यह स्मार्टफोन 4 जीबी रेम और 64 जीबी Internal Memory के साथ आता है। 4 जीबी रैम को Virtua Ram की सहायता से 7 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। मेमोरी के ;लिए Dedicated Slot मिलता है। और इंटरनल मेमोरी को SD कार्ड से 256 जीबी तक बड़ा सकते है।
कैमरा : Lava ने इस Yuva 2 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमे आपको 13 MP ट्रिपल AI रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ और 5 MP सेल्फी कैमरा स्क्रीन फ्लैश के साथ मिलते है। फ्रंट सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
बैटरी : 5000 mAh Battery, Type C चार्जिंग के साथ आती है
अन्य : Face Unlock मिलेगा, 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट।
कीमत : अभी अमेज़न पर यह मोबाइल 7999 में लिस्ट है.

Poco M5 :
डिस्प्ले : Poco M5 4G फोन 16.71 cm (6.58 inch) Full HD+ Display के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल (FHD+) है। इसकी रिफ्रेश रेट 90 Hz की है। Display Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता हैं।
प्रोसेसर : Poco M5 फोन में 6nm MediaTek Helio G99 Processor के साथ आता है।
मेमोरी: Poco M5 में 6 GB RAM के साथ 128 GB ROM मिलेगी जिसे 512 GB तक मेमोरी कार्ड से बढ़ा सकते है ।
कैमरा : Poco के इस स्मार्टफोन में आपको मिलेगा 50MP + 2MP Depth Sensor + 2MP Macro Sensor कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP Front कैमरा होगा।
बैटरी : 5000 MaH की बैटरी मिलेगी.
अन्य : वजन 201 grams और मोटाई 8.9 mm है। Ambient Light Sensor, Proximity Sensor, E-Compass, Accelerometer, Virtual Gyroscope, IR Blaster मिलेगी.
कीमत : अभी Poco M5 4G की शुरुआती कीमत 10,499 रुपये है।

दोस्तों ये सभी फोन इस समय के सबसे पैसा वसूल स्मार्टफोन है (Best Mobile Under 10000) । हमारी कोशिश रहेगी की जल्द ही इसे (Best Mobile Under 10000 )अपडेट करके आपको भी अपडेट रखे। मोबाइल लेते समय सभी ऑनलाइन डील्स को आप जरूर जांच ले, जिससे अच्छा फायदा होगा। आने वाले लेख में हमारी कोशिश रहेगी की उस वक्त के बैंक ऑफर्स भी आपको बता सके।