Best Smartphone under Rs 10000 | 10000 से कम में उपलब्ध बेहतरीन स्मार्टफोन | AMAZING SMARTPHONE

Best Smartphone under Rs 10000 : स्मार्टफोन आज हर किसी की जरुरत बन गया है, हर एक व्यक्ति आज स्मार्टफोन के सिर्फ बात करने के लिए ही उपयोग नहीं लेता बल्कि उससे वो अपने जरुरत के दुसरे काम भी पुरे कर रहा है. जब त्योहारों का सीजन हो तो हर कोई अपने फोन को अपग्रेड करना चाहता है वो भी कम से कम खर्चे में या यूँ कह ले अच्छे डिस्काउंट के साथ. तो आज के VIRAL NEWS CLUB के इस स्मार्ट smartphone trending viral news लेख में हम आपको बता रहे है ऐसे 4 फोन जो 10000 से कम की रेंज में उपलब्ध है:

Best Smartphone under Rs 10000
Best Smartphone under Rs 10000

1. Realme C53 (6gb128 GB वैरिएंट )

Best Smartphone under Rs 10000 : Realme c53 का ये हैंडसेट 6.74 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसमे 5000 Mah की बैटरी की जोरदार बैटरी मिलती है. स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे प्राइमरी कैमरा शानदार 108 मेगापिक्सल में मिलता है. 186 ग्राम का ये स्मार्ट फोन इस समय अच्छी डिमांड में है और करीब 10000 के रेंज में डिस्काउंट के बाद ख़रीदा जा सकता है.

Realme C53 के स्पेसिफिकेशंस :

PROCESSOR: फोन में Octa Core प्रोसेसर दिया गया है जो की 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट कलता है। ज्यादातर स्मार्टफोन के जैसे इसकी RAM को 12 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है. जबकी एक्सपेंडेबल स्टोरेज 2 टीबी तक सपोर्ट करती है।

DISPLAY : Realme C53 में 6.74 इंच की HD LCD डिस्प्ले मिलती है जो की 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

CAMERA : Realme C53 ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल (f/1.75 Aperture) का मिलता है जबकि Potrait फोटोग्राफी के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8 मेगापिक्सल ( f/2.0 Aperture) का CMOS कैमरा दिया गया है। कैमरा में सभी रेगुलर फीचर दिए गए है।

BATTERY: Realme C53 में 5000 MaH की बैटरी मिलती है जो की 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के करती है।

COLOR OPTION: Realme C53 में दो कलर ऑप्शन दिए गए है- 1. Champion Gold और दूसरा Mighty Black कलर.

PRICE : फोन इस वक्त फ्लिपकार्ट पर 10000 से कम में में उपलब्ध है। इसमें 4GB 64 GB का ऑप्शन और भी कम रेट पर उपलब्ध है।

Best Smartphone under Rs 10000
Realme C53 specification

2. Infinix Hot 10S : 

Best Smartphone under Rs 10000: Infinix Hot 10S को लॉच हुए काफी टाइम हो गया फिर भी ये बैटरी, कैमरा जैसे फीचर के कारण अभी भी डिमांड में बना हुआ है। आइये जानते है इसकी स्पेसिफिकेशन :

Infinix Hot 10S के स्पेसिफिकेशंस : (Best Smartphone under Rs 10000)

PROCESSOR: Infinix Hot 10S में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है।

DISPLAY : इस फोन का डिस्प्ले 6.82 इंच का यानी काफी बड़े साइज का है।इस फोन की डिस्प्ले 720×1640 पिक्सलऔर 20.5:9 Aspect Ratio के साथ आता है।

CAMERA : Infinix Hot 10S में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (f/1.79 Aperture) और उसके साथ 2 MP + AI लेंस आता है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8 MP (f/2.0 Aperture) का AI कैमरा मिलता है.

BATTERY: Infinix Hot 10S में 6000 mAh की शानदार बैटरी मिलती है.

COLOR OPTION: ये स्मार्टफोन 4 कलर ऑप्शन के साथ आता है परन्तु अभी Morandi Green ऑप्शन ही स्टॉक में है.

PRICE : इस फोन की कमर स्कीम डिस्काउंट लेने के बाद करीब 9000 के करीब होती है।

Best Smartphone under Rs 10000
Infinix hot 10s

3. POCO M5 : (Best Smartphone under Rs 10000)

Best Smartphone under Rs 10000 : सितम्बर में लांच हुआ ये स्मार्टफोन सभी की पसंद बना हुआ है। POCO M5 गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन-3 के साथ आता है जिसमे 50 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलता है. बैंक स्कीम के साथ अभी करीब 9000 से कम में ये फोन ऑनलाइन स्टोर से लिया जा सकता है. जानते है पुरे स्पेसिफिकेशन :

POCO M5 के स्पेसिफिकेशंस :

PROCESSOR: POCO M5 में Mediatek Helio G99 प्रोसेसर के साथ आता है जो की 6 GB RAM और 128 GB ROM सपोर्ट करता है

DISPLAY : POCO M5 में 16.71 cm (6.58 inch) Full HD+ स्मार्ट डिस्प्ले मिलती है. जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है और इस डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन-3 की प्रोटेक्शन भी मिलती है।

CAMERA : ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आने वाला POCO M5 स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का अल्ट्रा एचडी है जिसके साथ 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो फोटोग्राफी सेंसर मिलता है। सेल्फी का फ्रंट कैमरा 8MP है

BATTERY: POCO M5 स्मार्टफोन 5000 mAh Lithium-ion पॉलीमर बैटरी के साथ लैस होकर मिलता है।

COLOR OPTION: POCO M5 में तीन कलर ऑप्शन Icy Blue, Poco Yellow, and Power Black मिलते है।

PRICE : POCO M5 के दो वैरिएंट आते है 4 gb 64 gb जो की 7777 में और 6gb 128gb 9499 में फ्लिपकार्ट पर लिस्ट है, इनमे बैंक और अन्य डिस्काउंट आते रहते है।

Best Smartphone under Rs 10000
Best Smartphone under Rs 10000 POCO M5

4. MOTOROLA e13 :

Best Smartphone under Rs 10000 : मोटोरोला भारतीय बाजार में नित नए हैंडसेट लेकर आ रहा है और कंपनी ने हर रेंज के सेगमेंट को ध्यान में रखकर अपने हैंडसेट लांच किये है. MOTOROLA e13 को लांच किये काफी टाइम हो गया पर ये स्मार्टफोन कई वेरिंट्स में आता है, 4GB RAM + 64GB स्टोरेज से लेकर 8GB RAM+128 GB में ये बहुत से आप्शन देता है जिससे ये आज भी पसंद बना हुआ है. जानते है इसकी पुरी detail :

Motorola E13 के स्पेसिफिकेशंस :

PROCESSOR: Moto E13 स्मार्टफोन Octa Core Unisoc T606 SoC के साथ आता है। स्मार्टफोन 8 GB RAM और 128 GB ROM सपोर्ट करता है। SD कार्ड के सपोर्ट के साथ 1 TB तक स्टोरेज बधाई जा सकती है। इस स्मार्टफोन में ग्राफिक्स के लिए माली-जी57 एमसी2 जीपीयू दिया गया है।

DISPLAY : Moto E13 स्मार्टफोन में 16.51 cm (6.5 इंच) की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका resolution 1600 x 720 Pixels है और जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो 60​Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।

CAMERA : Moto E13 में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f /2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है।
BATTERY: Moto E13 में 5,000MaH बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

COLOR OPTION: Aurora Green, Cosmic Black और Creamy White में उपलब्ध है

PRICE : ये फोन अभी 7500 में फ्लिपकार्ट पर लिस्ट है।

Best Smartphone under Rs 10000
Motorola e13 specification

 

निष्कर्ष : इस तरह हमने इस लेख में ये जाना की 10000 की प्राइस सेगमेंट में पैसे वसूल स्मार्टफोन की डील मिल रही है, अपनी जरुरत के मुताबिक हम बैटरी फोन या परफॉरमेंस के अनुसार स्मार्टफोन ले सकते है.

स्येमार्टफोन एक्सचेंज करने जा रहे है ? तो पहले ये भी अवश्य पढ़े :

पुराने स्मार्टफोन का शानदार उपयोग | पुराने फोन के ऐसे स्मार्ट यूज पढ़ कर भूल जायेंगे एक्सचेंज करना

Social Sharing:

Leave a Comment