KHUD KA BUSINESS KAISE SHURU KARE FULL GUIDE | अपना बिज़नेस शुरू कैसे करे ? बिज़नेस शुरू करने से पहले जरूर पढ़े

khud ka business kaise shuru kare : आज के ज़माने में कौन अपना बिज़नेस नहीं करना चाहता, खुद का काम करना हर एक का सपना होता है। नौकरी करने में जहाँ ढ़ेर साड़ी बंदिशे होती है वही बिज़नेस में समय को सहूलियत के अनुसार बदलाव कर सकते है। Business में अपनी मेहनत का पूरा लाभ खुद को मिलता है, सबसे बड़ी बात बिज़नेस का मतलब खुद को अपना ही कहना मानना पड़ता है, आप किसी के आदेश का इंतजार नहीं करते। आइये जानते है TRENDING VIRAL NEWS के आज के इस लेख में बिज़नेस के बारे में :

khud ka business kaise shuru kare
khud ka business kaise shuru kare

 

बिज़नेस क्यों करे : (Why Start a Business)

: बिज़नेस ज्यादातर नौकरी पेशा लोगो की पसंद होता है, क्योंकि इससे न सिर्फ बल्कि अन्य बहुत से फायदे मिलते है। आइये जानते है फायदे :

  • व्यक्ति अपने समय को मैनेज करने वाला स्वयं होता है इसलिए वह अपने समय को अच्छे से बिना किसी से पूछे खुद मैनेज करता है।
  • उसकी जितनी मेहनत होगी, उसका फायदा उसे खुद को मिलेगा जबकि नौकरी में उसे एकमुश्त सैलरी मिलती है।
  • नौकरी में व्यक्ति अच्छा काम करके ही टिक सकता है, अगर उतना ही अच्छा काम वो खुद के लिए करे तो निश्चित ही बिज़नेस में फ़ायदा मिलता है।
  • नौकरी में जहाँ किसी भी कार्य को करने से पहले अपने सीनियर की सहमति जरुरी होती है, वही व्यक्ति बिज़नेस में अच्छे कदम खुद उठा सकता है।
  • समय की बंदिश नहीं होती, व्यक्ति अन्य काम में भी खुद को शामिल करके अन्य काम बढ़ा सकता है।
  • अपना समय सामाजिक मेल मिलाप में लगा कर खुद की जान पहचान बहुत बढ़ा सकता है।
khud ka business kaise shuru kare REWARD
khud ka business kaise shuru kare REWARD

 

बिज़नेस का चुनाव कैसे करे : (New Business Idea)

khud ka business kaise shuru kare : बिज़नेस के लिए आपको स्वयं को परखना होगा, आप स्वयं किस कार्य एक्सपर्ट बनकर कर सकते हो। ऐसे काम में ही आपको बिज़नेस में सफ़लता हासिल होगी :

  • स्वयं को टटोले और ध्यान से खुद को परखे की आप किस काम में माहिर हो, जिस काम में आप माहिर होंगे निश्चित तौर पर आपको उसमे सफलता मिलेगी। आपके ग्राहक आपके पास आये तो उन्हें लगे की वो एक एक्सपर्ट मिल रहे है। जिससे आपकी सिफारिश वो अपने जानकार से करेंगे।
  • इसके अलावा ऐसा काम जिसे कुछ समय में ही आप एक्सपर्ट बन सकते हो। ऐसा काम करते समय आप को एक व्यक्ति की जो उस काम में ट्रेंड हो उसकी जरुरत होगी जिससे आप काम भी सिख सको।
  • ऐसे बिज़नेस की चुनाव करे जिसमे आपका शौक हो जिसे करने से आपका शौक भी पूरा होगा और कमाई भी होगी।
  • जिस काम करने की सोच रहे है उसका मार्केट रिसर्च करे की उसमे कितनी सम्भावना है जो की सबसे ज्यादा जरुरी है, जिसमे भरपूर सम्भावना हो वही काम करे। माल की लागत, बेचने की रेट, मार्जिन सभी को ध्यान रखे।

बिज़नेस कैसे शरुआत करे : (How to Start a news business)

: अगर आप कोई सप्लाई का काम करते है तो उसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है। लेकिन ऐसा काम जिसे हम सीधे ग्राहकों को बेचेंगे तो उसके लिए एक ऐसा स्थान ढूँढना पड़ेगा जहाँ आपके ग्राहकों की सीधी पहुंच हो।

  • सबसे पहले एक प्लान तैयार करे की आपको अगले 6 महीने कैसे कार्य करना है, एक अच्छी प्लानिंग बिज़नेस को सफल बनाती है।
  • आपके बिज़नेस की जगह ऐसी हो जिसका किराया भी शुरुआत में ज्यादा ना हो।
  • कोशिश ऐसे काम की होनी चाहिए जिसमे पैसा काम लगे।
  • ऐसा काम शुरू करे जिसमे आपको भी उधार मिले, चाहे मार्जिन एकबार कम हो पर ये ज्यादा फायदेमंद होता है। आप बाद में अपनी पसंद की जगह से नकद में भी खरीद सकते है।
  • दूकान लेते समय कोई समय की बंदिश न रखे जिससे आप अगर दुकान बदलना चाहे तो आसानी से बदल सके।
khud ka business kaise shuru kare planning
khud ka business kaise shuru kare planning

 

बिज़नेस शुरू करने से पहले क्या काम करे :

Business Plans Business Plans
Business Plans Business Plans

: बिज़नेस में आपको अपने नाम का चुनाव करने के बाद, उससे संबधित कार्य जैसे बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन, बैंक अकाउंट, ट्रेड या उद्योग आधार लाइसेंस इत्यादि लेने होते है।

  • बिज़नेस का एक अच्छा सा नाम सेलेक्ट करे।
  • व्यापार का रजिस्ट्रेशन कराये।
  • एक बैंक अकाउंट खोले जिससे की लें दें सुगमता से हो सके।
  • यूपीआई और QR कोड लेवे, जिससे की पैसे सीधे अकाउंट में आ सके।
  • बिज़नेस का टिन नंबर, पैन नंबर, GST नंबर ले, ताकि कोई असुविधा ना हो।
  • सोशल मीडिया और गूगल मैप पर अकाउंट बना कर अपनी पहुँच बनाये।

 

बिज़नेस शुरू करने के बाद क्या करे : 

khud ka business kaise shuru kare : उसके बाद, जैसे ही आप बिज़नेस शुरू करते है आपको कस्टमर्स की जरुरत तुरंत होनी है। आपके कस्टमर आपके जान पहचान वाले होंगे और वो होंगे जिन्हे आपके काम की जरुरत है। जान पहचान वाले तो आएंगे ही लेकिन हमारी जरुरत के कस्टमर्स तक हमें स्वयं को पहुँच बनानी होगी। उसके लिए आप अपने क्षेत्र में विज्ञापन करे, ऐसे विज्ञापन जिनसे आपकी पहुँच बने।

सोशल मीडिया काम ले : (Social Media use in New business)

  • आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करे, जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर इत्यादि जिनसे आपके क्षेत्र के ग्राहकों में आपकी पहुँच बहुत तेजी से बने।
  • सोशल मीडिया के अलावा आप गूगल मैप्स का जरूर इस्तेमाल करे, गूगल मैप्स में आप अपने बिज़नेस को लिस्ट करे मोबाइल नंबर इत्यादि डाल कर खुद को गूगल पर अपना बिज़नेस वेरीफाई करे। और आपके ग्राहक जब सर्च करते है तो गूगल आपकी पूरी सहायता करता है।
  • अपने ग्राहक को डिस्काउंट ऑफर करने के साथ नए कस्टमर लाने पर ज्यादा डिस्काउंट ऑफर करे।
  • अपने ग्राहकों को व्हाट्सप्प द्वारा नए अपडेट्स की जानकारी देते रहे।
  • व्हाट्सप्प पर स्टेटस द्वारा सूचित करते रहे
  • अपने क्षेत्र के बड़े व्यापारियों से मुलाकात करते रहे और उनसे सिफारिश का बोले।

दोस्तों, बिज़नेस में शुरुआत में काफी मेहनत करनी पड़ती है, पर निश्चित तौर पर सफलता मिलती है। पर एक अच्छा बिज़नेस मेन हमेशा समय का सदुपयोग करके काम को आगे बढ़ाता है। एक बार khud ka business kaise shuru kare , शुरू करने के बाद यही सोचे की बस यही काम है आपका जिसे आपको सफल बनाना है। आशा है हमारा ये लेख आपको पसंद आया होगा, कमेंट करके अवश्य बतायें।

Social Sharing:

1 thought on “KHUD KA BUSINESS KAISE SHURU KARE FULL GUIDE | अपना बिज़नेस शुरू कैसे करे ? बिज़नेस शुरू करने से पहले जरूर पढ़े”

Leave a Comment