NEW SMARTPHONE LAUNCHES IN NOVEMBER : त्यौहार का सीजन चल रहा है और इस त्योहारी सीजन में लोग जम कर खरीददारी भी करते है। ऐसे में स्मार्टफोन कम्पनियां भी ग्राहक के लिए एक से बढ़ कर एक स्मार्टफोन लांच कर रही है। हर ग्राहक की प्राइस रेंज के मुताबिक नए स्मार्टफोन बाजार में लांच किये जा रहे है। इस दिवाली के मौके को भुनाने में Samsung, Xiomi, Oppo, Vivo, iQOO, Realme, OnePlus, Lava और अन्य सभी कंपनी अपने अपने नए स्मार्टफोन लांच कर रही है।

Lava Blaze 2 5G:
Lava ने अपने नए सस्ते 5G स्मार्टफोन Lava Blaze 2 5G से 2 नवंबर को पर्दा उठाया है और इसकी ऑनलाइन बिक्री 9 नवम्बर से ऑनलाइन शुरू हो जाएगी।
Specification detail Lava Blaze 2 5G:
NEW SMARTPHONE LAUNCHES IN NOVEMBER :
यह फोन दो वेरिंट्स में लांच हुआ है 4GB RAM के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6GB RAM के साथ 128 GB स्टोरेज।
Lava Blaze 2 5G का डिस्प्ले साइज़ 6।56 इंच है और 2।5D Curved Screen जो की HD+ IPS Display के साथ मिलेगी। फोन में 90Hz की रिफ्रेश रेट होगी
Lava Blaze 2 5G में 5000 mAh की बैटरी दी गई है और18wt फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
Lava Blaze 2 5G में प्राइमरी कैमरा 50MP का है और रियर कैमरा 8MP का दिया गया है।
इस फोन में लावा ने पहली बार रिंग लाइट का कंसेप्ट दिया गया जिसे आप कस्टमाइज भी कर सकते है।
फोन में MediaTek dimensity 6020 Octa-core Processor दिया गया है। फोन एंड्राइड 13 पर चलेगा।
Lava Blaze 2 5G में तीन कलर आप्शन ग्लास ब्लैक, ग्लास ब्लू और ग्लास लैवेंडर मिलेंगे।
लावा ने दोनों वेरिंट्स की कीमत 8999 और 10999 रुपये रखी है।
Oppo A2 5G
Oppo A2 5G को चीन में 11 नवंबर को पेश किया जाएगा।

Specification detail Oppo A2 5G:
Oppo A2 5G की 6.72 इंच की पंच होल डिस्प्ले होगी, जिसका फुल HD+ रिजॉल्यूशन और रिफ्रेश रेट 90Hz होगा।
स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर मिलेगा,
Oppo A2 5G स्मार्टफोन में 12GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज होगी
Oppo A2 5G स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा 50MP और 2MP मेगापिक्ल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा जबकि सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
Oppo A2 5G आइस क्रिस्टल पर्पल, क्लियर वेव ग्रीन और क्वाइट सी ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा।
Oppo A2 5G 5,000mAh की बैटरी होगी।
193 ग्राम वाले इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 22 से 25 हजार के करीब होगी।
iQOO 12 Series
iQOO 12 सीरीज को चीन में 7 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है। iQOO 12 स्मार्टफोन को 7 नवम्बर को शाम 7 बजे लाइव स्ट्रीम किया जायेगा।
iQOO 12 और iQOO 12 Pro इस सीरीज में शामिल होंगे।
Specification detail iQOO 12 series:
iQOO 12 series फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर होगा।
iQOO 12 स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा 50MP का है जो कि OmniVision OV50H सेंसर है और OIS से लैस होगा, जबकि दूसरा कैमरा 50 MP अल्ट्रावाइड कैमरा Samsung ISOCELL JN1 sensor होगा और तीसरा कैमरा 3x ज़ूम के साथ 64MP का होगा ।
iQOO 12 series में 16 GB RAM और 1 TB तक स्टोरेज मिलने की सम्भावना है।
iQOO 12 SERIES IP68 रेटिंग के साथ आएगा
iQOO 12 स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
Vivo X100 Series:
फोटोग्राफी की चाहत रखने वालो के लिए Vivo अपनी X100 Series को चीनी बाजार में 13 नवंबर को लॉन्च कर सकता है, और इस सीरीज में VIVO तीन फोन लांच कर सकता है जो की Vivo X100, Vivo X100 Pro और Vivo X100 Pro+ होंगे। इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 45000 से शुरू होने की सम्भावना है ।

VIVO X100 Specification Details :
Vivo X100 में MediaTek Dimension 9300 Chipset और LPDDR5T RAM होने उम्मीद है।
Vivo अपने स्मार्टफोन Vivo X100 में 16 GB तक RAM और 1 TB तक स्टोरेज दे सकती है।
Vivo X100 में 6।78 इंच का OLED Display होगा, जिसमें 1।5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा
Vivo X100 में 64-मेगापिक्सल ओमनीविज़न OV64B टेलीफोटो कैमरा, 50-मेगापिक्सल सैमसंग JN1 Ultra wide lense और Sony IMX920 प्राइमरी कैमरा होगा।
Vivo X100 में 5,100mAh की बैटरी होगी जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी
VIVO X100 PRO Specification Details :
Vivo X100 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 चिपसेट और LPDDR5T रैम होगी।
Vivo X100 प्रो फोन में 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज की पेशकश की उम्मीद है।
वीवो X100 प्रो में 6।78-इंच OLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 1।5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा
वीवो X100 Pro में 64-मेगापिक्सल ओमनीविज़न OV64B टेलीफोटो कैमरा, 50-मेगापिक्सल सैमसंग JN1 अल्ट्रा-वाइड लेंस और Sony IMX989 मुख्य कैमरा होगा
X100 Pro में 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,400mAh की बैटरी होगी
निष्कर्ष : नवम्बर महीने में सभी स्मार्टफोन निर्माता नए फोन लांच कर रही है, इसमें से कुछ मुख्य फोन Vivo X100 Series, Lava Blaze 2 5G , iQOO 12 series, है .