Motorola Edge 40 Neo full Specification : मोटोरोला ने एक बाद एक ऐसे फोन लॉच कर रहा है की हर फोन पर दिल आ जाता है। मोटोरोला ने स्मार्टफोन मार्किट पर पूरा फोकस कर रखा है ये अब लांच हो रहे स्मार्टफोन को देखकर महसूस हो रहा है। मोटोरोला ने स्मार्टफोन के हर पहलू पर ध्यान दिया है। इसी क्रम में मोटोरोला ने EDGE 40 नियो (Motorola Edge 40 Neo 5G) समार्टफोन को लॉन्च किया है। स्मार्टफोन कंपनी ने दावा किया है कि ये सबसे lightweight स्मार्टफोन है। IP68 अंडरवॉटर प्रोटेक्शन के साथ, फोन 144 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट देता है, तो फिर आइये जानते है VIRAL NEWS CLUB के इस TRENDING VIRAL NEWS IN HINDI कॉलम में, इस स्मार्टफ़ोन की सभी खासियतों के बारे में:

Motorola Edge 40 Neo Specification Details :
Display | 16.64 cm (6.55 inch) Full HD+ Display |
Resolution | 2400 x 1080 Pixels |
Processor | Dimensity 7030 Processor |
Display Colors | 10 Bit Color |
Models | 8 GB RAM+128 GB ROM /12 GB RAM+256 GB ROM |
Camera | Rear : 50MP + 13MP, Front: 32MP Front Camera |
Battery | 5000 mAh Battery |
Charger Capacity | 68W TurboPower |
Color | Caneel Bay, Beauty Black, Soothing Sea |
Operating System | Android 13 |
SIM Type | Dual Sim |
Hybrid Sim Slot | No |
Box Packing | Handset, TurboPower 68W Charger, Sim Tool, USB Type-C Cable, Guides, Climate Friendly Protective Case |
Price: | 8GB/128GB: Rs. 20,999, 12GB+ 256GB Rs. 22,999 with launch offer |
Display:
Motorola Edge 40 Neo 5G में 6.55 इंच की फुल HD+ एंडलेस एज डिस्प्ले मिलेगी जो की pOLED (कर्व्ड डिस्प्ले) पैनल पर बनी है, Display 1080×2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 144Hz Refresh Rate तथा 360Hz टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। इसमें In Display Fingerprint सेंसर भी मिलता है। इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 87.70% और एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है।
Processor :
Motorola Edge 40 Neo में परफॉर्मेंस के लिए फोन में 2.5ghz पर काम करने वाला ऑक्टाकोर 6nm MediaTek Dimensity 7030 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि ग्राफिक्स के लिए Mali-G610 MC1 GPU मिलता है। फोन में एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। मोटरोला के इस फोन में 8GB LPDDR4X और 12GB LPDDR4X RAM के साथ 128GB और 256GB Inbuilt Storage मिलेगा। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आएगा। जिसमे एंड्राइड 14 और एंड्राइड 15 का अपडेट भी मिलेगा

Rear Camera :
Motorola Edge 40 Neo में फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है। जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा Optical Image Stabilization (OIS) सपोर्ट और f/1.8 अपर्चर के साथ आता है और 13MP का Ultrawide angle कैमरा f/2.2 aperture के साथ शामिल है।
Front Camera:
Motorola Edge 40 Neo में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच होल डिजाइन के साथ 32 MP का फ्रंट कैमरा f/2.4 aperture के साथ दिया गया है।
Battery:
Motorola Edge 40 Neo में बैटरी की बात करें तो मोटोरोला ने इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी है जो 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। मोटो का दावा है की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर 36 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है।
Connectivity :
Motorola Edge 40 Neo में कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, NFC, Wi-Fi 6E, GPS, ब्लूटूथ 5.4, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ चार्जिंग के लिए USB टाइप C मिलेगा।
Sensor :
फोन में आपको सेंसर Proximity Sensor, Ambient Light Sensor, Accelerometer, Gyroscope, Sar sensor, Sensor Hub, Mobile Hotspot, Magnetometer (e-Compass) मिलेंगे।
Motorola Edge 40 Neo में स्मार्टफोन की अन्य विशेष बाते:
- इस फोन के साथ ही फोन में Dolby Atmos और Moto Spatial Sound के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।
- फोन का वजन 172 ग्राम होगा।
- Motorola Edge 40 Neo में समार्ट्फ़ोन शानदार IP68 Water Protection के साथ आएगा, यानी पानी में डूबने पर भी कोई दिक्कत नहीं.
- स्मार्टफोन तीन कलर Caneel Bay, Beauty Black, Soothing Sea में पेश हुआ है। इनमें वेगन लेदर बैक पैनल भी है।

Variants & Price :
मोटोरोला कंपनी ने Motorola Edge 40 Neo में स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरिएंट में उतारा है। 8GB रैम + 128GB की कीमत 23,999 रुपए और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 25,999 रुपए है, लेकिन लॉन्च ऑफर में 8GB रैम/128GB वैरिएंट्स की कीमत 20,999 रुपए और 12GB रैम + 256GB वैरिएंट को 22,999 रुपए में ख़रीदा जा सकता है। इसके अलावा भी 1000 रुपए का फोन एक्सचेंज बोनस और बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा।
Availability :
इस फोन Motorola Edge 40 Neo में को ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, मोटरोला की वेबसाइट ( Motorola Edge 40 Neo Website ) पर 28 सितंबर शाम 7 बजे से शुरू होगी।
अपने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कराने से पहले ये लेख जरूर पढ़े :
Nokia G42 5G सस्ता 5G फोन लांच